Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है,लेकिन इस बीच दिल्ली के सीएम के लिए राहत भरी खबर सामने आई है.बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल जेल में अपनी लीगल टीम से अतिरिक्त मीटिंग कर पायेंगे.दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी याचिका को मंजूर कर लिया है. हाई कोर्ट की तरफ से याचिका मंजूर होने के बाद केजरीवाल अब जेल में वकीलों के साथ दो अतिरिक्त मीटिंग कर सकेंगे.
जस्टिस नीना बंसल कृष्णा के मुताबिक ‘विशेष परिस्थितियों में खास इलाज की जरुरत होती है. उपरोक्त चर्चा के अनुसार यह माना जाता है कि निष्पक्ष सुनवाई के लिए और याचिकाकर्ता के मौलिक अधिकार के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से वकील के साथ दो अतिरिक्त लीगल मीटिंग करने की अनुमति मिलनी चाहिए.
आगे उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता के जेल में बंद होने के चलते याचिका को तुरंत स्वीकार किया जाता है. इससे पहले अतिरिक्त लीगल मीटिंग के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका को निचली अदालत ने खारिज कर दिया था.
दिल्ली की एक अदालत ने कथित शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है. केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई है.वहीं कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ अन्य आरोपियों की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी है.
ये भी पढ़े :सपा सांसद इकरा हसन ने ससंद में क्या मांग लिया,हिंदू भक्तों के लिए….
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…