Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अरविंद केजरीवाल सरकार दे रही है स्कूली बच्चों के गार्जियन को क्लास में सीसीटीवी का लाइव एक्सेस

अरविंद केजरीवाल सरकार दे रही है स्कूली बच्चों के गार्जियन को क्लास में सीसीटीवी का लाइव एक्सेस

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक फैसले में कहा है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे जिनका रियल टाइम एक्सेस छात्रों के माता पिता के पास होगा. उन्होंने कहा कि इससे माता पिता अपने बच्चे की पढ़ाई, लिखाई, गतिविधियों और उसकी सुरक्षा पर भी नजर रख सकेंगे. इससे सिस्टम में भी पार्दर्शिता आएगी.

Advertisement
सीसीटीवी कैमरा
  • January 18, 2018 4:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि राज्य के सभी सरकारी स्कूलों की क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगवाए जाएंगे जिनका लाइव एक्सेस छात्रों के गार्जियन के पास होगा. ऐसे में माता पिता अपने फोन पर बच्चे की क्लास का रियल टाइम कवरेज देख सकेंगे कि बच्चे की पढ़ाई के साथ साथ उसकी सही देख रेख हो रही है या नहीं. केजरीवाल ने इसको लेकर एक ट्वीट में कहा है कि ‘सरकारी स्कूलों की क्लास में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का निरीक्षण किया. इसकी मदद से सभी माता पिता अपने बच्चे की पढ़ाई, लिखाई, गतिविधियों और उसकी सुरक्षा पर भी नजर रख सकेंगे. इससे सिस्टम में भी पार्दर्शिता आएगी’. ऐसे में हर अभिभावक स्कूल के पूरे समय में अपने बच्चे पर ध्यान दे सकेगा.

दिल्ली सरकार का ये फैसला सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चो के माता पिता के लिए बड़ी राहतभरा है क्योंकि सरकार स्कूलों को अकसर पढ़ाई- लिखाई और बच्चों की देखरेख में कोताही के लिए जाना जाता है. गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या के मामले के बाद केजरीवाल सरकार के इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल आज सरकारी हॉस्पिटल का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान एक बयान में उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमने देखा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर कुछ वाक़ये सामने आए जिसमें बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े हुए’. उन्होंने कहा, ‘हर क्लासरूम, हर कोर्रिडोर में सीटीवी कैमरे लगाए जाएगे और जिस क्लास में आपका बच्चा पढ़ता है केवल उस क्लास का राइट  आपको को दे दिया जाएगा, ताकि पैरेंट्स उन्हें देख सकें’.

अरविंद केजरीवाल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- नोटबंदी, GST के बाद अब FDI से व्यापारियों पर मार

नहीं चला कांग्रेस का दांव, AAP के राज्यसभा उम्मीदवार ND गुप्ता का नामांकन मंजूर, कुमार विश्वास को मनाएगी पार्टी

 

Tags

Advertisement