नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल सरकार ने शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये के मुआवजे को मंजूरी दे दी है. दिल्ली सरकार ने मुआवजे के 14 मामलों को मंजूरी दी है. जिन 14 शहीदों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है उनमें 8 दिल्ली पुलिस के जवान थे, 5 दिल्ली फायर सर्विस और 1 भारतीय सेना के जवान थे. मुआवजे को मंजूरी दिए जाने की घोषणा आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से दी.
AAP की ओर से ट्वीट किया गया, दिल्ली सरकार के मंत्रियों के समूह जिसे उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लीड कर रहे हैं, ने 14 शहीदों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इनमें 8 दिल्ली पुलिस के जवान, 5 दिल्ली दमकर विभाग के जवान और 1 भारतीय सेना के शहीद जवान का परिवार है. मुआवजा राशि की स्कीम के कुछ प्रावधानों में संशोधन किया गया है. जिसके तहत नरेंद्र सिंह सहित अन्य ऐसे शहीदों के परिजनों को भी एक करोड़ रुपये की मुआवजा राशि मिल सकेगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केजरीवाल सरकार ने ड्यूटी के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों, सैनिकों, अर्धसैनिक बलों के जवानों और होमगार्ड के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने वाली योजना में बड़ा बदलाव किया है. योजना का दायरा बढ़ाते हुए सरकार ने इसका लाभ दिल्ली से बाहर रहने वाले शहीदों को भी देने का प्रावधान किया है. नए नियमों के मुताबिक, चाहे वह शहीद किसी भी राज्य का निवासी हो लेकिन नियुक्ति के समय उसका पता दिल्ली में दर्ज होना चाहिए या फिर वह घटना के समय दिल्ली में सेवारत हो या फिर शहीद का परिवार दिल्ली में पिछले पांच साल से रह रहा हो.
कनाडा में चर्चा है कि एक हिंदू महिला नेता अगली पीएम बन सकती है। इस…
AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने PWD घोटाले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये…
प्रणब मुखर्जी के मेमोरियल बनने के ऐलान के बाद शर्मिष्ठा मुखर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
View Comments
Good. But Named Of The Martyrs Should Also Have Been Given In This Report..................