Arvind Kejriwal Attacks BJP on TDP MP Raid: टीडीपी सांसद के घर और दफ्तर पर ईडी-आईटी की छापेमारी, अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी के विरोध का यही अंजाम

Arvind Kejriwal Attacks BJP on TDP MP Raid: पूर्व केंद्रीय मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) से सांसद वाईएस चौधरी के दफ्तर और घर पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापेमारी की है. यह छापा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के जनरल कंसेंट को वापस लेने के फैसले के बाद मारा गया है. इसी बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने छापेमारी को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement
Arvind Kejriwal Attacks BJP on TDP MP Raid: टीडीपी सांसद के घर और दफ्तर पर ईडी-आईटी की छापेमारी, अरविंद केजरीवाल बोले- बीजेपी के विरोध का यही अंजाम

Aanchal Pandey

  • November 24, 2018 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. देश की नरेंद्र मोदी सरकार के पूर्व मंत्री और तेलुगु देशम पार्टी से सांसद वाईएस चौधरी के घर और दफ्तरों पर प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जिसपर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि टीडीपी नेताओं पर मोदी सरकार द्वारा मारे जा रहे छापे यह साफ करते हैं कि अगर एक बार तुमने बीजेपी का विरोध करना शुरू कर दिया तो शिकारी आपके तेजी से पीछे पड़ जाएंगे.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि वे पहले भी सुझाव दे चुके हैं कि सभी राज्यों को केंद्रीय जांच एजेंसियों के प्रवेश पर रोक लगा देनी चाहिए. बता दें कि कुछ समय पहले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी सरकार ने 8 नवंबर को आदेश पारित किया था जिसमें सीबीआई और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों के सूबे में काम करने के लिए दी गई जनरल कंसेंट को वापस लेने के लिए कहा गया था.

वहीं शनिवार सुबह मनी लॉन्ड्रिंग और दूसरे वित्तीय अनियमित्ताओं से घिरे चंद्रबाबू नायडू के करीबी वाईएस चौधरी के दफ्तर और घर पर ईडी और आयकर विभाग ने छापेमारी की. बताया जा रहा है कि एक पूर्व सीबीआई की जांच के लिए आईटी और ईडी के अफसरों ने अचानक सुजाना ग्रुप पर छापेमारी की. बता दें कि जब टीडीपी एनडीए में शामिल थी तो उस दौरान वाईएस चौधरी को मोदी सरकार में विज्ञान एवं तकनीकि मंत्रालय दिया गया था. लेकिन मार्च में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा ना मिलने पर टीडीपी एनडीए से बाहर हो गई.

CM Chandrababu Naidu met Rahul Gandhi: नरेंद्र मोदी के खिलाफ महागठबंधन की मोर्चेबंदी में राहुल गांधी, शरद पवार और फारूक अब्दुल्ला से मिले सीएम चंद्रबाबू नायडू

Chandrababu Naidu Shuts Door for CBI: आंध्र प्रदेश में सीबीआई को नहीं घुसने देंगे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, फैसले का विपक्षी दलों ने किया समर्थन

 

Tags

Advertisement