नई दिल्लीः Chief Secretary Anshu Prakash Assault Case: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट केस में मंगलवार को सूबे के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. केजरीवाल और सिसोदिया ने निचली अदालत के निर्देशों को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. केस की सुनवाई 22 नवंबर को होगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, याचिका में सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने निचली अदालत के उस फैसले को चुनौती दी है जिसमें कोर्ट ने मुख्य सचिव मारपीट केस की जांच एसीपी रैंक से नीचे के अधिकारी से न करने के निर्देश दिए थे. अंशु प्रकाश ने दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए वकीलों के बजाय दिल्ली पुलिस की ओर से नियुक्त किए गए दो वकीलों को अभियोजक बनाने की मांग की थी. अदालत ने मांग स्वीकार कर ली थी. केजरीवाल और सिसोदिया ने कोर्ट के उस निर्देश को भी चुनौती दी है.
केजरीवाल व सिसोदिया की ओर से दाखिल याचिका में एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट के फैसले को रद्द करने की मांग की गई है, साथ ही निचली अदालत में बहस दिल्ली सरकार के लोक अभियोजक द्वारा करने की अनुमति देने की भी मांग की गई है. फिलहाल याचिका पर सुनवाई 22 नवंबर को होगी. सीएम और डिप्टी सीएम की याचिका का दिल्ली पुलिस के वकील और मुख्य सचिव रहे आईएएस अधिकारी अंशु प्रकाश ने विरोध किया है.
क्या है मुख्य सचिव अंशु प्रकाश मारपीट केस?
इसी साल 19 फरवरी को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था. बैठक में अरविंद केजरीवाल, उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और AAP के कई विधायक शामिल हुए थे. इस दौरान AAP विधायकों ने अंशु प्रकाश से बदसलूकी और मारपीट की थी. कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के सामने उनके विधायकों ने मुख्य सचिव से मारपीट की और वह अपने विधायकों की अराजकता को चुपचाप देखते रहे. अंशु प्रकाश की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था. जिसके बाद AAP विधायक अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल को गिरफ्तार किया गया था. दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल चार्जशीट में सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और AAP के 11 विधायकों को आरोपी बनाया गया है. कुल 13 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई है. बताते चलें कि इसी महीने दिल्ली सरकार में सीएस रहे अंशु प्रकाश का तबादला केंद्र सरकार के दूरसंचार विभाग में कर दिया गया है. अंशु प्रकाश अब दूरसंचार विभाग में बतौर अतिरिक्त सचिव पद पर तैनात होंगे.
Anshu Prakash Case: अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आरोपी आप विधायकों को बेल
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…
कुछ देशों में सोशल मीडिया पर सख्त बैन हैं। जी हां, वहां लोगों को फेसबुक-इंस्टाग्राम…
सोशल मीडिया पर आपने कई ऐसे वीडियो देखें होंगे जिनमें लोग अक्सर अजीबो-गरीब तरह से…
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में ब्लास्ट हुआ है। हम हमले में 7 जवान शहीद हो गए…