नई दिल्लीः मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. जैन ने रविवार को अपना इस्तीफा दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल को भेज दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्तीफे के पीछे उन्होंने निजी कारणों और पारिवारिक जिम्मेदारियों का हवाला दिया है. पिछले माह दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से हुई मारपीट मामले में जैन से पूछताछ की गई थी. उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों को मुख्य सचिव से मारपीट करते हुए देखा था.
केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन का इस्तीफा मुख्य सचिव से हुई मारपीट विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. दरअसल पिछले महीने मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को रात में मीटिंग के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाया गया था. केजरीवाल के घर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, वीके जैन और AAP के कई विधायक मौजूद थे. बताया गया कि जैन ने ही अंशु प्रकाश को फोन कर केजरीवाल के घर बुलाया था. अंशु प्रकाश का आरोप है कि मीटिंग के दौरान आप विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल ने उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
मुख्य सचिव ने आप विधायकों के खिलाफ केस दर्ज कराया. इसी मामले में AAP के दोनों विधायकों को जेल भी जाना पड़ा. फिलहाल दोनों विधायक जमानत पर बाहर हैं. केस की जांच के दौरान वीके जैन से भी पूछताछ की गई. जैन ने घटना वाली रात मुख्य सचिव अंशु प्रकाश को प्रकाश जरवाल और अमानतुल्ला खान द्वारा घेरे जाने की बात कही और बताया था कि अंशु प्रकाश का चश्मा गिरा हुआ था. AAP सांसद संजय सिंह ने इस बारे में कहा था कि जैन का बयान बदलवाया गया है. घटना के समय वह वॉशरूम गए हुए थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस और सीबीआई पर बयान बदलवाने के आरोप लगाए.
थप्पड़ कांड पर अरविंद केजरीवाल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिद्दी हो सकता हूं लेकिन हिंसात्मक नहीं
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…
मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर गुरु स्वामी रामदेव ने बड़ा बयान दिया है. मथुरा में…
पवन खेड़ा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव…
भारत फरवरी में एयरो-इंडिया 2025 प्रदर्शनी की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…