नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूछा हाउस दा जोश (How’s the Josh).दरअसल अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्मी डायलोग का इस्तेमाल हार से मायूस अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बेशक उम्मीद के मुताबिक न आए हो लेकिन उदास होने की होने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई नकारात्मकता नहीं थी, दिल्ली की जनता ”आप” से प्यार करती है.
दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सबसे बढ़िया उम्मीदवार उतारे, कई कार्यकर्त नौकरी से छुट्टी लेकर भी चुनाव में लगे लेकिन देश में चुनाव का एक अलग माहौल था, दिल्ली में भी अलग तरह की आंधी बह रही थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये मोदी-राहुल का चुनाव था लेकिन विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता कह रही है कि वे हमारे काम को देखकर आप को वोट देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सभी पर सीबीआई रेड हो चुकी है, पुलिस की रेड हो चुकी, सभी फाइलें चेक कर ली गई हैं लेकिन आज तक एक भी पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला है.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि 26 नवंबर 2012 में संस्थापना के समय जितनी ईमानदार थी, आज भी उतनी ईमानदार है. वहीं सीएम केजरीवाल ने अपने राजनीतिक गुरु और समाजसेवी अन्ना हजारे को लेकर कहा कि अन्ना जी ने संदेश दिया था कि जब आप राजनीति या सार्वजनिक जीवन में आते हो तब गुस्सा या अपमान पीने की पूरी क्षमता होनी चाहिए. आज अपमान पीकर दिल्ली का कार्यकर्ता काम कर रहा है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मायसी खत्म कीजिए और मुस्कुरा कर दिल्ली की जनता को गले लगाकर 2020 की तैयारी कीजिए.
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…