Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi CM Arvind Kejriwal addressed AAP Workers: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पूछा- How’s the Josh

Delhi CM Arvind Kejriwal addressed AAP Workers: लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीट पर मिली करारी हार के बाद अरविंद केजरीवाल ने आप कार्यकर्ताओं से पूछा- How’s the Josh

Delhi CM Arvind Kejriwal addressed AAP Workers: आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 में सातों सीट पर मिली करारी हार के बाद अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. जहां अरविंद केजरीवाल ने उनका उत्साह बढ़ाते हुए पूछा हाउस दा जोश (How's the Josh).

Advertisement
Arvind Kejriwal On Free Bus Ride in Delhi: Delhi CM Says free-ride scheme for women on Delhi DTC Cluster buses might be extended to senior citizens and students by aap govt says in ak mobile app
  • May 26, 2019 11:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद पार्टी संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूछा हाउस दा जोश (How’s the Josh).दरअसल अरविंद केजरीवाल ने इस फिल्मी डायलोग का इस्तेमाल हार से मायूस अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए किया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे बेशक उम्मीद के मुताबिक न आए हो लेकिन उदास होने की होने की जरूरत नहीं है. केजरीवाल ने आगे कहा कि चुनाव के दौरान दिल्ली में आम आदमी पार्टी के खिलाफ कोई नकारात्मकता नहीं थी, दिल्ली की जनता ”आप” से प्यार करती है.

दिल्ली सीएम ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में सबसे बढ़िया उम्मीदवार उतारे, कई कार्यकर्त नौकरी से छुट्टी लेकर भी चुनाव में लगे लेकिन देश में चुनाव का एक अलग माहौल था, दिल्ली में भी अलग तरह की आंधी बह रही थी. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये मोदी-राहुल का चुनाव था लेकिन विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता कह रही है कि वे हमारे काम को देखकर आप को वोट देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सभी पर सीबीआई रेड हो चुकी है, पुलिस की रेड हो चुकी, सभी फाइलें चेक कर ली गई हैं लेकिन आज तक एक भी पैसे का भ्रष्टाचार नहीं मिला है.

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि 26 नवंबर 2012 में संस्थापना के समय जितनी ईमानदार थी, आज भी उतनी ईमानदार है. वहीं सीएम केजरीवाल ने अपने राजनीतिक गुरु और समाजसेवी अन्ना हजारे को लेकर कहा कि अन्ना जी ने संदेश दिया था कि जब आप राजनीति या सार्वजनिक जीवन में आते हो तब गुस्सा या अपमान पीने की पूरी क्षमता होनी चाहिए. आज अपमान पीकर दिल्ली का कार्यकर्ता काम कर रहा है. केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि आप लोग मायसी खत्म कीजिए और मुस्कुरा कर दिल्ली की जनता को गले लगाकर 2020 की तैयारी कीजिए.

Delhi Lok Sabha Election Results 2019: दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019 के विजेताओं की हार जीत की लाइव लिस्ट, बीजेपी, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी में कौन आगे पीछे

Delhi Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2019 BJP Congress AAP: दिल्ली लोकसभा चुनाव एग्जिट पोल में 7 सीटों पर बीजेपी की जीत, राहुल गांधी की कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का फिर से सफाया

Tags

Advertisement