Delhi CM Announces Free Bus Service To Woman: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रक्षाबंधन के दिन महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा की है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली की महिलाओं के लिए आगामी 29 अक्टूबर से डीटीसी और क्लस्टर की बसों में सफर को मुफ्त करने का ऐलान किया है. दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के सीएम जनता से आए दिन लोक लुभावन वादे कर रहे हैं.
नई दिल्ली. Delhi CM Announces Free Bus Service To Woman: रक्षाबंधन के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को विशेष सौगात दी है. गुरुवार को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि आगामी 29 अक्टूबर से महिलाओं के लिए दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेन यानी डीटीसी और कल्सटर की बसों में सफर मुफ्त कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये है कि आगामी 29 अक्टूबर में दिल्ली की महिलाएं डीटीसी की बसों में फ्री में ट्रैवल कर सकेंगी और इसके लिए उन्हें कोई पैसे नहीं मांग सकता. आपको बता दूं कि दिल्ली के सीएम ने अपने इस चुनावी घोषणा के बारे में पहले ही बता दिया था, लेकिन ये कब से लागू होगा, इसके बारे में नहीं बताया गया था. अब 29 सितंबर से दिल्ली की महिलाएं डीटीसी बसों में फ्री में सफर कर सकेंगी.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया था कि वह दिल्ली की महिलाओं के लिए मेट्रो ट्रैवल भी फ्री करा देंगे. हालांकि इसके बारे में अब तक कोई ऐलान नहीं किया गया है. अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता को लुभाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal: From 29th October, Delhi Transport Corporation (DTC) bus services will be free of charge for women. (File pic) pic.twitter.com/QO8aFFA98D
— ANI (@ANI) August 15, 2019
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली की जनता के लिए 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 200 से ज्यादा यूनिट बिजली की खपत होने पर लोगों से पूरा चार्ज वसूला जाएगा. दरअसल, दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी से बुरी तरह डरी हुई है. दरअसल, प्रदेश की सातों लोकसभा सीटों पर जीत के बाद बीजेपी का हौसला बुलंद है और पार्टी को ये भरोसा है कि वह इस बार दिल्ली की सत्ता से आम आदमी पार्टी को उखाड़ फेंकने में सफल होगी.