नई दिल्लीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट अब 18 सितंबर को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से बदसलूकी और मारपीट मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेगी. शनिवार सुबह हुई सुनवाई के दौरान अदालत ने फैसला सुरक्षित रखते हुए अदालत ने आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दाखिल याचिका को भी खारिज कर दिया. AAP की ओर से मांग की गई थी कि दिल्ली पुलिस को चार्जशीट से जुड़ी सूचनाओं को साझा करने से रोका जाए.
इससे पहले शनिवार सुबह हुई सुनवाई में पटियाला हाउस कोर्ट ने दोपहर 2 बजे तक के लिए फैसला सुरक्षित रखा था. सुनवाई के दौरान डीसीपी हरिंदर सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक नेताओं के कहने पर काम कर रही है. पुलिस ने कोर्ट को बताया कि उन्होंने कभी मीडिया से आरोपपत्र को लेकर जानकारी साझा नहीं की है. दिल्ली पुलिस ने आगे कहा कि अभी तक कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान भी नहीं लिया है और AAP नेता राघव चड्ढा मीडिया में बयान दे रहे हैं कि कोर्ट चार्जशीट को कूड़े में फेंक देगी.
पुलिस ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी कर AAP नेता दिल्ली पुलिस का अपमान कर रहे हैं. वह पुलिस की छवि को बदनाम करने की कोशिश करते हुए अदालत की कार्यवाही को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर AAP की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने कोर्ट में कहा कि यह कोई साधारण केस नहीं है. इस मामले में मुख्य सचिव अंशुप्रकाश याचिकाकर्ता हैं तो मुख्यमंत्री पर आरोप हैं. दिल्ली पुलिस इस केस का मीडिया ट्रायल करने की कोशिश कर रही है. AAP ने मीडिया में चार्जशीट सार्वजनिक करने वाले पुलिस अफसरों के खिलाफ जांच की मांग की है.
क्या है मामला?
इसी साल 19 फरवरी को दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मुख्यमंत्री आवास पर बदसलूकी और मारपीट की गई थी. कथित तौर पर सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के सामने उनके विधायकों ने मुख्य सचिव से मारपीट की. सीएम, डिप्टी सीएम ने अपने विधायकों को रोकने की जरा भी कोशिश नहीं की. अंशु प्रकाश की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर AAP विधायक प्रकाश जारवाल और अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया था. सोमवार को इस मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. चार्जशीट में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को आरोपी बनाया गया है. इनके अलावा AAP के 11 विधायकों को भी मारपीट करने का आरोपी बनाया गया है. कुल 13 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है.
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…