नई दिल्ली। दीपावली खत्म होते ही छठ महापर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। यूपी-बिहार के साथ ही इससे सटे राज्यों में इस महापर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। चूंकि, राजधानी दिल्ली में बड़ी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं, तो यहां भी छठ पर्व को बड़ी ही आस्था और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। समय के साथ-साथ अब यह और भी बड़े पैमाने पर आयोजित होने लगा है। इस महापर्व में किसी तरह की असुविधा और कमी न रह जाए इसके लिए दिल्ली सरकार ने भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार करीब एक हजार छठ घाटों को तैयार किया जा रहा है।
दिल्ली सरकार की राजस्व मंत्री आतिशी ने छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर दिल्ली के सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें कई विधायक और विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए। आतिशी ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी छठ पूजा आयोजन समिति के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर समन्वय करें और छठ घाटों के तैयार किए जाने के कामों में तेजी लाकर अन्य सुविधाएं भी मुहैया करवाएं।
आतिशी ने अधिकारियों से कहा कि अंतिम समय मे किसी तरह की कमी न रह जाए या श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इसके लिए आयोजक समिति से सलाह लेकर उनके अनुरूप छठ घाटों को तैयार किया जाए और घाटों पर साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था की जाए। जिससे श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पूरे श्रद्धा-भाव से छठ महापर्व को मना सकें।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…