नई दिल्ली: बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर सीबीआई और ईडी को लेकर भाजपा को घेरा है. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए लिखा सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर बीजेपी सेना रख दिया जाना चाहिए. BJP के लिए ये एजेंसियां केवल राजनीतिक हथियार बनकर रह गई हैं.
गौरतलब है कि ये पहली बार नहीं है जब सीएम केजरीवाल या विपक्ष के किसी नेता ने भाजपा पर केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया हो. इससे पहले भी सीएम अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर लगतार हमलावर रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा एक जमाना था कि जब जांच एजेंसियों का सम्मान था. अगर ये कहीं रेड मारते थे या किसी को गिरफ्तार करते थे तो उस व्यक्ति ने कुछ अलग किया होगा ये माना जाता था.
सीएम केजरीवाल ने आगे लिखा, लेकिन अब ये एजेंसियां भाजपा के लिए केवल हथियार बनकर रह गई हैं. CBI और ED का नाम बदलकर ‘BJP सेना” कर देना चाहिए. बता दें, इससे एक दिन पहले यानी 3 जून को दिल्ली के सीएम ने जांच एजेंसियों को लेकर भाजपा पर दुरूपयोग करने का आरोप लगाया था.
सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा था कि भाजपा विपक्ष को परेशान करने और डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का बेरोकटोक दुरुपयोग कर रही है. इसके आठ उन्होंने थिरु वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ ED की छापेमारी की निंदा भी की है। गौरतलब है कि थिरु वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ तमिलनाडु के बिजली मंत्री हैं जिनके आवास और उनके करीबियों के घर पर मंगलवार को छापेमारी की गई है.
इस दौरान आम आदमी पार्टी ने बालाजी की गिरफ्तारी की निंदा की है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि, हम प्रवर्तन निदेशालय द्वारा तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी की देर रात हुई गिरफ्तारी की निंदा करते हैं। जिस तरह उनकी स्वास्थ्य स्थिति के बाद भी उन्हें गिरफ्तार किया गया वह पूरी तरह अमानवीय है और ईडी के काम करने के तरीकों पर गंभीर चिंता पैदा करता है।
आप की ओर से कहा गया है कि सेंथिल की गिरफ्तारी भारत के विपक्ष पर लगातार हो रहे हमले का हिस्सा है और ये हमारे लोकतंत्र की बुनियाद को कमजोर करता है। हम बालाजी और उन सभी विपक्षी नेताओं के साथ एकजुटता से खड़े हैं जो भाजपा के अलोकतांत्रिक व्यवहार के शिकार हुए हैं।
मुंबई और केरल में Biparjoy तूफान का असर दिखना शुरू, समुद्र में उठ रही ऊंची लहरें
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…