नई दिल्ली : बीते मंगलवार(10 जनवरी) को दिल्ली के वजीराबाद इलाके से ATM के सामने कैश वैन लूटने की वारदात सामने आई थी. बदमाशों ने ना केवल कैश वैन को लूटा बल्कि उस समउ ड्यूटी पर तैनात गार्ड उदयपाल की गोली मारकर हत्या भी कर दी थी. जानकारी के अनुसार बदमाशों ने कुल 11 लाख रुपए लूटे थे. फिलहाल यह बदमाश फरार है. अब इस पूरी घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
सीसीटीवी फुटेज में साफ़ देखा जा रहा है कि कैसे एक शख्स कैश के बॉक्स को कमर पर लादकर भाग रहा है. घटना की सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई है. फिलहाल इस मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है. दरअसल पुलिस की टीम कल शाम जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने आस पास के सीसीटीवी खंगाले इस दौरान ये फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. फिलहाल पूरे मामले की गहन पड़ताल की जा रही है और अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया गया है.
दिल्ली के जगतपुर इलाके से ये मामला सामने आया था जहां ICICI ATM के पास से दिन दहाड़े कैश वैन को लूट लिया गया. इतना ही नहीं इस घटना में कैश वैन के साथ आए गार्ड को भी गोली मारी गई. इस हमले में गार्ड की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पांच बजे पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना मिली थी.
जहां कुछ बदमाशों ने एक कैश वैन को लूटने का प्रयास किया और इसी बीच गार्ड की भी गोली मारकर ह्त्या कर दी. मंगवलार की शाम 4:50 पर जगतपुर फ्लाइओवर के पास यह कैश वैन आई थी. यहां पर ये वैन ATM में पैसे जमा करवाने वाली थी. लेकिन तभी पीछे से किसी ने वैन पर गोली चला दी. गोली सीधे गार्ड को लगी और उस गार्ड की मौके पर ही मौत हो गई. इसी बीच आरोपी वैन में मौजूद सारा कैश लेकर फरार हो गए.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
यूपी के सहारनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक…
नंबर 1 की पोजिशन हासिल करने के लिए उन्होंने एक के बाद एक 3 ऐसी…
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।…
उन्होंने देश में बढ़ते यौन शोषण के मामलों और रेप की घटनाओं को लेकर प्रधानमंत्री…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान पर सियासी घमासान शुरू हो चुका…
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…