Delhi CAA Protest Internet Suspend: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू, वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरनेट बंद

Delhi CAA Protest Internet Suspend: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोग नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू है. वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement
Delhi CAA Protest Internet Suspend: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू, वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरनेट बंद

Aanchal Pandey

  • December 19, 2019 2:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी सरकार के नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में देशभर में लोग सड़कों पर उतर गए. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक समेत कई राज्यों या इनके कुछ इलाकों में धारा 144 लागू है जिसके चलते पुलिस सैंकड़ों लोगों को हिरासत में ले चुकी है.

राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में धारा 144 लागू है जहां इंटरनेट पर भी पाबंदी लगाई जा चुकी है. लोगों के विरोध प्रदर्शनों को लेकर दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन भी बंद किए गए हैं. जाम की हालात से बचने के लिए पुलिस रूट डायवर्ट कर रही है.

सप्ताह का आम दिन होने की वजह से शाम होते ही दिल्ली की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बढ़ जाएगी जो दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के लिए परेशानी बन सकती है. क्योंकि सुबह और शाम के समय नौकरी और कारोबार पर जाने वाले लोगों की तादाद बढ़ जाती है, इनमें काफी लोग दिल्ली से सटे शहर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद से भी आते हैं.

दिल्ली के कई इलाकों में तो इंटरनेट के साथ-साथ वॉयस कॉल, एसएमएस सेवा भी रोक दी गई. इस मामले में भारती एयरटेल की ओर से ट्वीट भी किया गया. ट्वीट में कहा गया ” दिल्ली के कुछ इलाकों में वॉयस कॉल, एसएमएस और इंटरने़ट सर्विस पर सरकार के निर्देशानुसार रोक लगाई गई है, जैसे ही हटाने का आदेश आएगा, हमारी सर्विसें पूरी तरह से चालू हो जाएंगी. ”

Citizenship Act Protest, Delhi, UP, Assam Live Updates: नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के बाद दिल्ली के कई मेट्रो स्टेशनों पर आवाजाही बंद, पूरे यूपी में धारा 144 लागू, भोपाल, पटना, चेन्नई में प्रदर्शन, सीताराम येचुरी, योगेंद्र यादव, रामचंद्र गुहा हिरासत में

Citizenship Amendment Act Protest: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बयान- पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक राजनीति कर रहीं सीएम ममता बनर्जी

https://www.youtube.com/watch?v=aKHyRfrYsn8

Tags

Advertisement