नई दिल्लीः राजधानी में डीटीसी और कलस्टर बसों से रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या लाखों है। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली भर में 2200 के करीब बस स्टाप हैं। लेकिन यहां पर नए यात्रियों को सबसे ज्यादा इस बात की परेशानी का सामना करना पड़ता है की उनके स्थान तक कौन से नंबर […]
नई दिल्लीः राजधानी में डीटीसी और कलस्टर बसों से रोजाना यात्रा करने वालों की संख्या लाखों है। यात्रियों की सुविधा के लिए दिल्ली भर में 2200 के करीब बस स्टाप हैं। लेकिन यहां पर नए यात्रियों को सबसे ज्यादा इस बात की परेशानी का सामना करना पड़ता है की उनके स्थान तक कौन से नंबर की बस जाएगी। यात्री इसे जानने के लिए परेशान होते रहते हैं। यह समस्या का अब हल निकल गया है। दो हजार के करीब बस स्टापों पर बसों का रूट मैप लगाने का काम शुरू हो चुका है। इससे नए यात्रियों को सभी बसों के रूट और उनके नंबर की जानकारी मिलेगी है।
दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर कारपोरेशन लिमिटड (डीटीआईडीसी) के अधिकारियों ने जानकारी दी कि रूट मैप लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। 200 से अधिक बस स्टापों पर इसे लगाया जा चुका है। शुरुआत में दो हजार बस स्टापों पर लगाया जाएगा। इससे यात्रियों को अपने स्थान तक ले जाने वाली बस का पता लगाने में आसानी होगी। साथ ही इससे यह भी पता चल सकेगा की बस के किस रूट पर मेट्रो स्टेशन है। इस योजना के लिए परिवहन विभाग ने डीएमआरसी के साथ समझौता किया है। दिल्ली सरकार द्वारा इस योजना पर लगभग 27 करोड़ रुपये खर्च किया गया है। इसमें रूट मैप के साथ ही उसके तीन वर्ष तक रखरखाव का काम भी शामिल है।
अधिकारियों ने कहा कि वर्तमान में दिल्ली में 2200 के करीब बस स्टाप है। इसके साथ ही 1400 नए बस स्टाप बनाने का भी कार्य किया जायेगा। नए बनने वाले बस स्टाप आधुनिक होंगे। इनमें महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए पैनिक बटन भी लगाया जाएगा। दिव्यांगों के लिए रैंप की भी सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही अनाउंसमेंट की सुविधा भी होगी जो बस आने वाली होगी उसकी अनाउंसमेंट पहले ही यात्रिओ को मिल जाएगी। किसी भी तरह की आपात काल की स्थिति में नए बनने वाले बस स्टाप पर फोन की सुविधा भी मुहैया होगी।
यह भी पढ़ें – http://LPG Cylinder Price: चुनाव खत्म होते ही बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, देशभर के सिलेंडर कीमत पर पड़ा प्रभाव