नई दिल्लीः शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाला भाटिया परिवार कुछ ऐसा करने जा रहा था, जिसकी शायद ही किसी ने कभी कल्पना की हो. कथित तौर पर सभी लोग आत्महत्या करने वाले थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि परिवार के सभी सदस्यों ने मोक्ष पाने या फिर किसी इच्छा की पूर्ति के लिए ऐसा किया है. परिवार का छोटा बेटा ललित भाटिया (45) इस बुराड़ी कांड का मास्टरमाइंड था.
मिली जानकारी के अनुसार, ललित भाटिया के पिता भोपाल सिंह का 10 साल पहले देहांत हो गया था. इसके बाद से वह शांत रहने लगा था. पिछले तीन साल से वह मौन व्रत पर था. अपनी फर्नीचर की दुकान पर आने-जाने वाले लोगों या फिर घर के सदस्यों से वह लिख कर संवाद करता था. बताया जा रहा है कि ललित परिवार से कहता था कि वह अपने पिता से बात किया करता था. उसके पिता उसके सपनों में आते थे और परिवार की सभी परेशानियों का निवारण करते थे.
ललित के अनुसार, उसके पिता की आत्मा कभी-कभी उसके शरीर में आ जाती थी. वह इन सब बातों को पिता के कहने पर ही डायरी में लिखता था. घर में होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठानों के बारे में वह कहता था कि ऊपर से आदेश है, यानी पिता ने यह आदेश दिया है. घर से मिले रजिस्टर और डायरी में वट तपस्या का भी जिक्र है. वहीं रजिस्टर में जिस तरह से मौत के दिन, समय और तरीके का जिक्र किया गया है, घरवालों ने हूबहू वैसे ही कथित आत्महत्या को अंजाम दिया है.
पुलिस को बरामद हुए रजिस्टर में ललित ने लिखा था, ‘अंतिम समय में आखिरी इच्छा की पूर्ति के वक्त आसमान हिलेगा, धरती कांपेगी. उस वक्त तुम घबराना मत. मंत्रों का जाप बढ़ा देना. मैं आकर तुम्हे उतार लूंगा. औरों को भी उतारने में मदद करूंगा.’ कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ललित को ये आदेश भी उसके पिता ने ही दिया हो. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ललिता से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…