Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बुराड़ी कांडः परिवार से कहता था ललित भाटिया, मेरे शरीर में पिता की आत्मा का वास, दिखाते हैं रास्ता

बुराड़ी कांडः परिवार से कहता था ललित भाटिया, मेरे शरीर में पिता की आत्मा का वास, दिखाते हैं रास्ता

Delhi Burari Mass Suicide Updates: बीते शनिवार-रविवार की दरमियानी रात राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक ही परिवार के 11 लोगों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली. 10 लोगों के शव घर में बने लोहे के जाल से लटके हुए पाए गए, जबकि घर की मुखिया नारायणी देवी बेड पर लेटी हुई मृत अवस्था में मिलीं. इस पूरे मामले में शक की सुई परिवार के छोटे बेटे ललित भाटिया पर जा रही है. दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
Delhi Burari 11 death case Lalit Bhatia role in this incident Police Probe
  • July 3, 2018 9:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्लीः शनिवार-रविवार की दरमियानी रात दिल्ली के बुराड़ी इलाके में रहने वाला भाटिया परिवार कुछ ऐसा करने जा रहा था, जिसकी शायद ही किसी ने कभी कल्पना की हो. कथित तौर पर सभी लोग आत्महत्या करने वाले थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो प्राथमिक जांच के बाद मिले सबूतों के आधार पर यह कहा जा सकता है कि परिवार के सभी सदस्यों ने मोक्ष पाने या फिर किसी इच्छा की पूर्ति के लिए ऐसा किया है. परिवार का छोटा बेटा ललित भाटिया (45) इस बुराड़ी कांड का मास्टरमाइंड था.

मिली जानकारी के अनुसार, ललित भाटिया के पिता भोपाल सिंह का 10 साल पहले देहांत हो गया था. इसके बाद से वह शांत रहने लगा था. पिछले तीन साल से वह मौन व्रत पर था. अपनी फर्नीचर की दुकान पर आने-जाने वाले लोगों या फिर घर के सदस्यों से वह लिख कर संवाद करता था. बताया जा रहा है कि ललित परिवार से कहता था कि वह अपने पिता से बात किया करता था. उसके पिता उसके सपनों में आते थे और परिवार की सभी परेशानियों का निवारण करते थे.

ललित के अनुसार, उसके पिता की आत्मा कभी-कभी उसके शरीर में आ जाती थी. वह इन सब बातों को पिता के कहने पर ही डायरी में लिखता था. घर में होने वाले सभी धार्मिक अनुष्ठानों के बारे में वह कहता था कि ऊपर से आदेश है, यानी पिता ने यह आदेश दिया है. घर से मिले रजिस्टर और डायरी में वट तपस्या का भी जिक्र है. वहीं रजिस्टर में जिस तरह से मौत के दिन, समय और तरीके का जिक्र किया गया है, घरवालों ने हूबहू वैसे ही कथित आत्महत्या को अंजाम दिया है.

पुलिस को बरामद हुए रजिस्टर में ललित ने लिखा था, ‘अंतिम समय में आखिरी इच्छा की पूर्ति के वक्त आसमान हिलेगा, धरती कांपेगी. उस वक्त तुम घबराना मत. मंत्रों का जाप बढ़ा देना. मैं आकर तुम्हे उतार लूंगा. औरों को भी उतारने में मदद करूंगा.’ कहा जा रहा है कि हो सकता है कि ललित को ये आदेश भी उसके पिता ने ही दिया हो. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है और ललिता से जुड़े लोगों के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Delhi Burari Death Mystery: तंत्र-मंत्र, अंधविश्वास के बीच घर के बाहर निकले 11 पाइपों में छुपा है मौत का राज?

Delhi Burari Mass Suicide: फोटो में देखें कैसा खुशहाल था बुराड़ी केस में तबाह हुआ 11 लोगों का भाटिया परिवार

https://youtu.be/MeqkOMja25o

Tags

Advertisement