नई दिल्ली: बुधवार (22 मार्च) को दिल्ली का बजट पेश हो गया है. इस बजट को विधानसभा में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने पेश किया जिसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. प्रेस वार्ता के दौरान केजरीवाल ने यमुना की सफाई को लेकर बड़ी बात कही है.
प्रेस वार्ता के दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि यमुना नदी की सफाई के लिए 6 सूत्रीय कार्य योजना बनाई गई है. सरकार इसपर काम करेगी और सभी कॉलोनियों को सीवेज से जोड़ा जाएगा. इसके बाद यमुना नदी की सफाई की जाएगी जिसके लिए सीवेज शोधन संयंत्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. आगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘2025 के अगले दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) से पहले मैं आपके साथ यमुना में डुबकी लगाऊंगा.’
इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि तीनों लैंडफिल स्थलों अगले दो सालों में कचरा साफ कर दिया जाएगा.इस संबंध में सरकार ने दिल्ली नगर निगम को 850 करोड़ रुपये का कर्ज देने का प्रस्ताव पेश किया है. वह आगे बताते हैं कि MCD के साथ काम करते हुए तीनों लैंडफिल साइट्स को दो साल के भीतर गिरा दिया जाएगा. इसी कड़ी में 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट दिसंबर, 2024 तक भलसुआ लैंडफिल साइट मार्च और गाजीपुर लैंडफिल साइट दिसंबर 2024 तक पूरी तरह से गिरा दी जाएगी.
वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली में स्थित कूड़े के तीन पहाड़ों को दो साल में एमसीडी की मदद से खत्म करने का दावा किया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि हमारी सरकार 23 दिसंबर तक ओखला और 24 मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट को और 24 दिसंबर 2024 तक गाजीपुर लैंडफिल साइट को खत्म करेगी। कूड़े को खत्म करने के लिए 850 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है।
वित मंत्री ने दिल्ली के हर घर को सीवर से जोड़ने का ऐलान किया है उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा हर घर को मुफ्त सीवर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता को करीब 41 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
इस दौरान कैलाश गहलोत ने शिक्षा को लेकर कई अहम घोषणाएं की। वित्त मंत्री गहलोत ने विधानसभा में 16,575 करोड़ रुपये के शिक्षा बजट का ऐलान किया है। ये कुल बजट का 21 प्रतिशत है। गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने पिछले 8 सालों में शिक्षा को लेकर जो वादा किया है, उसे पूरा किया है। इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने शिक्षा के लिए सबसे ज्यादा बजट आवंटित किया है।
केजरीवाल सरकार ने पिछले एक साल में 24,144 शिक्षकों की सीधी पक्की नियुक्ति की हैं। इसके अलावा सभी स्कूलों को 20 नए कंप्यूटर दिया जाएगा। युवाओं को स्किल के लिए उद्योग हमारे साथ मिलकर साथ काम करेंगे, जिसके लिए हमारी सरकार ने स्कूल ऑफ एप्लाइड लर्निंग की शुरूआत की है। एमसीडी के स्कूलों की पढ़ाई के स्तर को अच्छा किया जाएगा। इसके अलावा शिक्षकों को दिए गए टैबलेट चार साल पुराने हो गए हैं, इसीलिए अब उन्हें नए टैबलेट दिए जाएंगे।
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…