नई दिल्ली: दिल्ली में एक बार फिर बम की धमकी मिली है. मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल और दिल्ली के बुराड़ी सरकारी अस्पताल में बम की धमकी वाला ईमेल मिला है. इसके बाद पुलिस टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कुछ दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में धमकी भरा कॉल आय़ा था. धमकी मिलने पर स्कूलों की तलाशी ली गई थी और यह हॉक्स कॉल साबित हुआ था.
वहीं दिल्ली अग्निशमन विभाग ने बताया कि मंगोलपुरी के सजंय गांधी मेमोरियल अस्पताल और बुराड़ी सरकार अस्पताल को ईमल के माध्यन से बम की धमकी मिली है. फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. साथ ही दिल्ली पुलिस ने भी बताया कि सजंय गांधी मेमोरियल अस्पताल और बुराड़ी अस्पतदाल को बम की धमकी मिली है. स्थानीय पुलिस अस्पताल में मौजूद है. जांच में संदेह करने के लायक कुछ भी नहीं मिला है.
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को इसी तरह ईमेल के जरिए धमकी दी गई थी और इससे स्कूली बच्चों, टीचर्स और माता-पिता बहुत घबरा गए थे. जानकारी मिलने पर तलाशी ली गई थी लेकिन कुछ भी नहीं मिला था.
यह भी पढ़े-
RCB vs DC: ऐतिहासिक कारनामा करने के करीब विराट कोहली, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…
लेकिन मोबिक्विक सिस्टम्स के शेयरों में तेजी यहीं नहीं रुकी, इसके बाद भी शेयरों में…