मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को लेकर दी थी धमकी, लगाया हैंड ग्रेनेड

नई दिल्ली, बीते दिनों दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड से भरा बैग पाया गया था. हैरानी वाली बात तो ये है कि हैंड ग्रेनेड के साथ एक अज्ञात बैग मिलने के एक दिन बाद स्थानीय भाजपा पार्षद भगत सिंह टोकस को एक धमकी भरा फोन आया. टोकस ने मंगलवार को कहा कि […]

Advertisement
मोहम्मदपुर गांव का नाम बदलने को लेकर दी थी धमकी, लगाया हैंड ग्रेनेड

Aanchal Pandey

  • April 26, 2022 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, बीते दिनों दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में हैंड ग्रेनेड से भरा बैग पाया गया था. हैरानी वाली बात तो ये है कि हैंड ग्रेनेड के साथ एक अज्ञात बैग मिलने के एक दिन बाद स्थानीय भाजपा पार्षद भगत सिंह टोकस को एक धमकी भरा फोन आया. टोकस ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मोहम्मदपुर इलाके में सोमवार को जो ग्रेनेड मिला है, वह उन्हें और मोहम्मदपुर के लोगों को धमकाने के लिए रखा गया था, क्योंकि मोहम्मदपुर गाँव का नाम बदला जा रहा था.

भाजपा पार्षद ने किया दावा

भाजपा पार्षद भगत सिंह टोकस ने बताया कि सोमवार को मोहम्मदपुर में एक लावारिस बैग मिला था, जिसमें हैंड ग्रेनेड था. टोकस ने कहा कि मोहम्मदपुर गांव के लोगों को धमकी देने के लिए एक असामाजिक तत्व ने शरारत की थी, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. टोकस ने कहा कि किसी ने पुराना हैंड ग्रेनेड लाकर उनके घर के पास रख दिया था, लेकिन आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत उन्होंने इन असामाजिक तत्व को नाकरते हुए पुलिस को इस मामले में जांच करने को कहा है.

भाजपा पार्षद भगत सिंह टोकस ने बताया कि मोहम्मदपुर गांव का नाम माधवपुरम करने के लिए निगम में पारित प्रस्ताव के बारे में टोकस ने बताया कि पिछले साल उन्होंने जोनल कमेटी में मोहम्मदपुर का नाम बदलने का प्रस्ताव पारित किया था.

उन्होंने प्रस्ताव पारित होने के बाद मिली धमकियों के बारे में बताते हुए कहा कि जब से मोहम्मदपुर का नाम बदले जाने का प्रस्ताव पारित हुआ है, तब से ही उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे हैं, कि वे ऐसा क्यों करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि धमकी की एफआईआर भी दर्ज की गई थी.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement