नई दिल्लीः दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे पर संग्राम जारी है. मंगलवार को दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने पार्टी के बड़े नेताओं और तमाम कार्यकर्ताओं के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि उनके साथ मारपीट की गई. बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस विजेंद्र गुप्ता और एक अन्य बीजेपी नेता को जांच के लिए अस्पताल लेकर गई है.
बीजेपी नेताओं ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह लोग सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर गए थे. इस दौरान अरविंद केजरीवाल उनसे मिलने आए और उनकी सीएम से बहस होने लगी. केजरीवाल ने बीजेपी नेताओं से कहा कि चर्चा बंद कमरे में न होकर मीडिया के सामने हो और उसके बाद जो सहमति बनेगी उसे लेकर उप-राज्यपाल के पास जाएंगे. जिसके बाद वहां हंगामा होने लगा. बीजेपी नेताओं ने खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोग चर्चा के लिए आए थे तो फिर मीडिया को क्यों बुलाया गया. फिलहाल पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की बात कह रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में सीलिंग के विरोध में व्यापारी सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. सीलिंग के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जमकर राजनीति हो रही है. दोनों पार्टियां सीलिंग की जिम्मेदारी एक-दूसरे पर डालकर व्यापारियों और आम जनता के गुस्से से बचना चाहती हैं. सोमवार को बीजेपी की ओर से मीडिया को सूचित किया गया था कि 30 जनवरी को प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल सीलिंग के मुद्दे पर चर्चा करने और सीएम केजरीवाल को उनकी जिम्मेदारी का एहसास कराने उनके आवास जाएगा. जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने एलजी अनिल बैजल को पत्र लिखकर कहा कि चूंकि यह मामला आपके अधिकार क्षेत्र में आता है, लिहाजा वह सभी बीजेपी नेताओं, आप विधायकों और पार्षदों के साथ उनसे मिलने आएंगे.
दिल्ली में सीलिंग पर मिलने आए आप विधायकों से एलजी 4.30 घंटा सड़क पर इंतजार कराकर मिले
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…