Delhi: राजधानी की सड़कों पर दिखेंगी बाइक एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टेंडर

नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर जल्द मुफ्त बाइक एम्बुलेंस दिख सकती है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी किया है। इसके तहत 16 बाइक एम्बुलेंस की सेवा शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिलों में शुरू होती नजर आएंगी। सेवा देने के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बाइक […]

Advertisement
Delhi: राजधानी की सड़कों पर दिखेंगी बाइक एम्बुलेंस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी टेंडर

Tuba Khan

  • December 6, 2023 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्लीः दिल्ली की सड़कों पर जल्द मुफ्त बाइक एम्बुलेंस दिख सकती है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टेंडर जारी किया है। इसके तहत 16 बाइक एम्बुलेंस की सेवा शाहदरा और उत्तर-पूर्वी जिलों में शुरू होती नजर आएंगी। सेवा देने के लिए 11 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

बाइक एंबुलेंस की मरीजों को मिलेगी सुविधा

दरअसल, कोरोना महामारी से पहले इस योजना को दिल्ली सरकार ने लांच किया था, लेकिन कई कारणों से यह सुविधा शुरू नहीं हो पाई। इस सेवा के शुरू करने के बाद भीड़भाड़ वाले इलाकों में अस्पताल ले जाने के लिए सुविधा मिल सकेगी। यह सुविधा संकरी गलियों में आपात चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाएगी। दिल्ली में ऐसे कई इलाके हैं जहां बड़ी एंबुलेंस नहीं जा पातीं। ऐसे में यह एंबुलेंस काफी फायदेमंद होगी। और लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।

बता दें कि एम्स भी मिशन दिल्ली योजना के तहत दिल के मरीजों के लिए बाइक एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाता है। एम्स के आसपास के क्षेत्रों में यह एंबुलेंस सुविधा देती है। इसी के तर्ज पर दिल्ली सरकार भी सुविधा शुरू करने जा रही है।

 

Advertisement