Inkhabar logo
Google News
Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, दिल्ली के बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

Delhi: स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA को बड़ी कामयाबी, दिल्ली के बटला हाउस से ISIS का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार

 

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस से पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाटला हाउस इलाके से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दरअसल, NIA ने ISIS का ऑनलाइन प्रोपेगेंडा चलाने वाले एक संदिग्ध को बाटला हाउस से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम मोहसिन अहदम है, जो बिहार का रहने वाला है. गिरफ्तार संदिग्ध आईएसआईएस का कट्टर और सक्रिय सदस्य है। ये शख्स आईएसआईएस का ऑनलाइन प्रोपोगेंडा चला रहा था। पिछले कुछ समय से वह बटला हाउस में रह रहा था।

बता दें कि बीते कुछ दिनों में बिहार कई संदिग्ध पकड़े गए थे. तब पीएफआई कनेक्शन के सामने आने के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे थे. ताजा खुलासा ये भी हुआ था कि दोहा की रास लाफेल संस्था पैन इंडिया मूवमेंट चला रही थी. मूवमेंट के जरिेय कट्टरपंथ को फैलाने के लिए मुस्लिम स्कूलों और कॉलेजों में टैलेंट सर्च के बहाने साजिश की जा रही थी. इनका मकसद स्कूलों और कॉलेजों के मुस्लिम बच्चों को ब्रेन वाश करने की तैयारी की जा रही थी. मुस्लिम बच्चों के दिमाग में देश के प्रति नफरत पैदा करने की तैयारी की जा रही थी. इस मामले में एक खुलासा ये भी हुआ है कि दोहा की संस्था रास लाफेल पीएफआई को फंडिंग करती थी.

PFI के एक और खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था

गौरलतब है कि इसके अलावा PFI के एक और खतरनाक मॉड्यूल का पर्दाफाश हुआ था. जिसके तहत मुस्लिम युवाओं को चाकू, हसिया और रॉड और फायर आर्म्स की ट्रेनिंग दी जा रही थी. हथियारों की ट्रेनिंग खुले मैदानों में दी जा रही थी. जिससे किसी को शक न हो. मगर बंद कमरे में फायर आर्म्स की भी ट्रेनिंग दी जाती थी. यहां पर बताया जाता था कि शरीर के किस अंग पर वार करने पर जल्दी मौत होगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

 

Tags

batla house delhibatla house delhi newsDelhi CrimeDelhi NCR News in HindiDelhi Newsindependence dayISISisis terrorist arrestLatest Delhi NCR News in HindiNational Investigation AgencyNIAआईएसआईएसआईएसआईएस आतंकवादी गिरफ्तारएनआईएदिल्ली अपराधद‍िल्‍ली समाचारबाटला हाउस दिल्लीबाटला हाउस दिल्ली समाचारराष्ट्रीय जांच एजेंसी
विज्ञापन