Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, घायल का वीडियो बनाते रहे लोग

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में ऑटो चालक की चाकू मारकर हत्या, घायल का वीडियो बनाते रहे लोग

दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में ऑटो ड्राइवर की हत्या का मामला सामने आया है. ऑटो ड्राइवर खान मार्केट से सवारी ला रहा था. रास्ते में उसकी सवारी के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद उसपर चाकू से हमला कर दिया. ड्राइवर ऑटो चलाते हुए कनॉट प्लेस तक पहुंचा और जमीन पर गिर गया. यहां गुजरात से आए लोगों ने उसकी मदद की.

Advertisement
Auto driver stabbed to death
  • October 8, 2018 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में बदमाश बेख़ौफ हो चले हैं. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में ऑटो ड्राइवर को चाकू से गोदकर मार डाला. घटना रविवार रात 12:30 बजे की है. ऑटो चालक खान मार्केट से कनॉट प्लेस की तरफ सवारी लेकर जा रहा था. ऑटो में बैठे शख्स ने बीच रास्ते में ऑटो ड्राइवर पर चाकू से वार किया और फरार हो गया. जिसके बाद गंभीर हालत में ऑटो ड्राइवर किसी तरह कनॉट प्लेस तक पहुंचा और वहां जाकर बेहोश हो गया. लेकिन वहां मौजूद किसी शख्स ने उसकी मदद नहीं की बल्कि आते जाते लोग उसका वीडियो बनाते रहे. तभी गुजरात से दिल्ली घूमने आए कुछ युवकों ने ड्राइवर को देखते ही पुलिस को बुलाया और उसे अस्पताल पहुंचवाया. लेकिन ड्राइवर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

पुलिस ने अज्ञात हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की तहक़ीक़ात शुरू कर दी है. कनॉट प्लेस ऐसा इलाका है जहां 24 घंटे लोगों की भीड़ रहती है, लोग दूर दूर से यहां आते हैं. लेकिन इस घटना के बाद किसी ने भी उस ऑटो चालक की मदद नहीं की. गुजरात से घूमने आए रतन सिंह चौहान ने मदद के लिए सामने आए. पुलिस कनॉट प्लेस के तमाम सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है जिससे अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ़्त में लिया जा सके. चाकू लगने के बाद भी ऑटो चालक करीब ड़ेढ़ किमी तक ऑटो चलाता रहा. इसके बाद सीपी में आकर सड़क पर गिर गया.

दिल्ली के सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ भरे इलाके में इस हत्या ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. चाकू लगने से घायल ऑटो चालकर काफी देर तक जमीन पर पड़ा तड़पता रहा. थोड़ी देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे आरएमएल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ऑटो चालक की जान बचाई नहीं जा सकी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद से ऑटो चालकों में दहशत और रोष नजर आ रहा है.

नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक शमीमा फिरदौस का आरोप- NC कार्यकर्ताओं की हत्या में BJP और RSS का हाथ

दिल्ली में कुत्ते से माफी न मांगने की खौफनाक सजा, पेचकस-चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट

Tags

Advertisement