नई दिल्ली। दिल्ली विधासनभा का सत्र 15 दिसंबर से बुलाया गया है। यह विधानसभा सत्र 15 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलेगा। वहीं कार्यभार अधिक होने पर सत्र के दिन बढ़ाए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2023-24 के लिए संशोधित बजट प्रस्तावित बैठक के पहले दिन विधानसभा में पेश किया जाएगा। इन […]
नई दिल्ली। दिल्ली विधासनभा का सत्र 15 दिसंबर से बुलाया गया है। यह विधानसभा सत्र 15 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक चलेगा। वहीं कार्यभार अधिक होने पर सत्र के दिन बढ़ाए जा सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि 2023-24 के लिए संशोधित बजट प्रस्तावित बैठक के पहले दिन विधानसभा में पेश किया जाएगा।
यह सत्र ऐसे समय में होगा जब दिल्ली में प्रदूषण के मामले को लेकर विपक्षी दल आप की सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं। ऐसे में प्रदूषण से जुड़े मुद्दे पर सदन में विपक्षी तेवर देखने को मिल सकता हैं। आम आदमी पार्टी के पास इस मामले पर चुनौती हो सकती है। हालांकि, सरकार ने इसको लेकर जो कमद उठाए हैं उसका भी जिक्र हो सकता है। बीते दिनों में आप नेताओं पर जांच एजेंसियों ने कार्रवाई भी की है, ऐसे में यह मुद्दा भी सदन में गूंज सकता है। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 4 अक्टूबर को नॉर्थ एवेन्यू इलाके में आप सांसद संजय सिंह के घर पर तलाशी लेने के बाद उनको गिरफ्तार कर लिया था।
इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार कार्यकाल बढ़ाने को लेकर भी वार-पलटवार हो सकता है। सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को झटका देते हुए बुधवार को केंद्र सरकार को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार का कार्यकाल छह महीने बढ़ाने की इजाजत दे दी, जो कि 30 नवंबर को रिटायर होने वाले थे। मौजूदा मुख्य सचिव का कार्यकाल बढ़ाने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार और एलजी वी के सक्सेना के बीच टकराव पैदा हो गया था।