• होम
  • राज्य
  • आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार पक्ष-विपक्ष में नारी शक्ति, रेखा को कड़ी टक्कर देंगी आतिशी

आज से दिल्ली विधानसभा का सत्र शुरू, पहली बार पक्ष-विपक्ष में नारी शक्ति, रेखा को कड़ी टक्कर देंगी आतिशी

दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरू हो रहा है। विधानसभा में बीजेपी के 48 और आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं। सभी विधायक आज शपथ लेंगे।

Rekha Gupta
inkhbar News
  • February 24, 2025 9:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली। दिल्ली में नई सरकार के गठन के बाद पहला विधानसभा सत्र आज से शुरूहो रहा है। विधानसभा में बीजेपी के 48 और आम आदमी पार्टी के 22 विधायक हैं। सभी विधायक आज शपथ लेंगे। तीन दिवसीय यह सत्र हंगामेदार होने की संभावना है। सीएम रेखा गुप्ता पहले ही दिन सीएजी रिपोर्ट रख सकती हैं तो वहीं नेता विपक्ष आतिशी महिलाओं को 2500 रुपये देने के वादे को लेकर सत्तारूढ़ दल को घेरने की कोशिश करेंगी।

स्पीकर का होगा चुनाव

भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। शपथ के साथ में स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव किया जाएगा। इसके बाद सीएजी रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी। रेखा गुप्ता रिपोर्ट के जरिए आम आदमी पार्टी को घेरने की कोशिश करेगी। इससे पहले रविवार को आतिशी ने दावा किया कि उनकी पार्टी पहले ही विधानसभा अध्यक्ष को सीएजी रिपोर्ट सौंप चुकी है। आतिशी ने कहा कि अगर बीजेपी ने जनता से किया हुआ वादा पूरा नहीं किया तो वो सड़क तक आवाज उठाएंगी।

पक्ष-विपक्ष में महिला शक्ति

मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा में पहली बार पक्ष और विपक्ष का नेतृत्व महिला करेगी। सीएम होने के कारण रेखा गुप्ता सरकार का नेतृत्व करेंगी तो वहीं आतिशी विपक्ष में हैं। रेखा के पास लंबे समय से राजनीति का अनुभव है लेकिन वो पहली बार विधायक बनी हैं तो शुरुआत में उन्हें कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं आतिशी दिल्ली सरकार में विधायक, मंत्री और सीएम तक अर्ह चुकी हैं तो ऐसे में सरकार के कामकाज से वो भलीभांति परिचित हैं। विधानसभा में वो रेखा गुप्ता को कड़ी टक्कर देती हुई दिखेंगी।

 

पाकिस्तान को कोहली ने पटक-पटक कर मारा फिर भी खुश पाकिस्तानी, विराट के शतक पर ख़ुशी से लगे नाचने

Champions Trophy: पाकिस्तान पर जीत के बाद भी सेमीफाइनल से बाहर हो जाएगी टीम इंडिया? ये तो बड़ा झोल हो गया