दिल्ली: मॉडल टाउन में इमारत गिरने से दहल गया इलाका, तीन घायल, बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में आज एक इमारत गिर गई जो जर्जर हालत में थी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में तीन मजदूर काम कर रहे थे जो मलबे में दब गए.

Advertisement
दिल्ली: मॉडल टाउन में इमारत गिरने से दहल गया इलाका, तीन घायल, बचाव कार्य जारी

Deonandan Mandal

  • August 10, 2024 8:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में आज एक इमारत गिर गई जो जर्जर हालत में थी. बताया जा रहा है कि बिल्डिंग में तीन मजदूर काम कर रहे थे जो मलबे में दब गए. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया. घटनास्थल पर एनडीआरएफ सहित तमाम टीमें पहुंच गई. वहीं बिल्डिंग में काम कर रहे तीनों मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में एक को ज्यादा चोट लगी है, जबकि दो लोगों को मामूली सी चोट लगी है.

आया सामने वीडियो

वहीं इमारत गिरने के बाद वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मलबे को देखा जा सकता है, ये नजारा देखने के बाद स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों को यह कहते हुए वीडियो में सुना जा सकता है कि इमारत गिरने के दौरान ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया है. वहीं किसी ने कहा कि इमारत गिरने के बाद हर तरफ धुआं नजर आ रहा था, उन्हें लगा कि कहीं पर आग लग गई है. इमारत गिरने के बाद एनडीआरएफ सहित अन्य टीमें राहत और बचाव के कार्य में जुट गई हैं.

मध्यम बारिश होने की संभावना

आपको बता दें कि दिल्ली के कई हिस्सों में आज यानी शनिवार को बारिश हुई और इससे यातायात भी बाधित हो गया. वहीं कई जगह जलभराव भी देखने को मिला, मौसम विज्ञान ने बताया कि दिल्ली में शनिवार सुबह 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.2 डिग्री कम है. पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश हुई. मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई.

जगदीप धनखड़ को हटाने की तैयारी में जुटा विपक्ष, 87 सांसदों ने किया हस्ताक्षर

Advertisement