September 17, 2024
  • होम
  • दिवाली से पहले ही दमघोटूं हुई दिल्ली की हवा, 436 पहुंचा आनंद विहार का AQI

दिवाली से पहले ही दमघोटूं हुई दिल्ली की हवा, 436 पहुंचा आनंद विहार का AQI

  • WRITTEN BY: Riya Kumari
  • LAST UPDATED : October 16, 2022, 10:10 am IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिनों लगातार बारिश से हवा का स्तर तो अच्छा रहा लेकिन एक बार फिर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता दिखाई दे रहा है. जहां दिल्ली के कई इलाकों में हवा में प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी से लेकर गंभीर स्थिति बना हुआ है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की मानें तो रविवार यानी 16 अक्टूबर को दिल्ली के आनंद विहार का एयर क्वालिटी इंडेक्स 436 पहुंच गया है. ये गंभीर श्रेणी के अंतर्गत आता है.

मौसम विभाग की चेतावनी

चिंता की बात ये है कि दिल्ली में अब तक दिवाली आई भी नहीं है और वायु गुणवत्ता खराब से गंभीर श्रेणी में आ गई है. राजधानी में बीते 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 186 दर्ज किया गया था. ये मध्यम श्रेणी में आता है. बता दें, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हवा की गुणवत्ता को लेकर चेतावनी जताई है. आने वाले दिनों में दिल्ली की हवा मध्यम श्रेणी से गंभीर श्रेणी में जा सकती है. मौसम विज्ञान संस्थान के अनुसार 18 अक्टूबर से अगले छह दिन दिल्ली की हवा के लिए मुश्किल हो होने वाले हैं जहां हवा मध्यम से खराब श्रेणी में बदलने वाली है.

पराली को लेकर चेतावनी

इसके अलावा वैज्ञानिकों ने भी पराली को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. दरअसल बारिश की वजह से इस बार समय पर पराली नहीं जलाई गई. जो अब एक साथ जलाई जाएगी. इसके साथ ही एनसीआर और गंगा के आसपास के मैदानी इलाकों में तेज प्रदूषण फ़ैल सकता है.

जानिए AQI मापदंड

एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें तो शून्य से 50 के बीच AQI अच्छा माना जाता है. वहीं 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ और 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ श्रेणी में आता   है. इसके अलावा 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच AQI ‘गंभीर’ माना जाता है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन