नई दिल्ली: अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए इस समय पंजाब पुलिस आस-पास के कई राज्य खंगाल रही है. जहां दिल्ली के तिलक विहार से भी एक शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले इस शख्स को पंजाब पुलिस पकड़कर अपने साथ ले गई थी. इस शख्स का नाम अमित सिंह बताया जा रहा है जो काफी समय से अमृतपाल के संपर्क में था. अमित सिंह पेशे से इंश्योरेंस एजेंट है जिसे पंजाब पुलिस ने दिल्ली पुलिस की मदद से एक एक ज्वाइंट ऑपरेशन में पकड़ा है.
बताया जा रहा है कि यह अमृतपाल का बेहद करीबी था. दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस की स्पेशल टीम ने उसे पकड़ लिया और उसे पंजाब ले जाया गया था. वह लगातार कई दिनों से अमृतपाल के संपर्क में था. बीमा पॉलिसी से संबंधित काम करने वाले अमित सिंह से फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं खबर है कि अमृतपाल अब उत्तराखंड के लिए निकल गया है. इस बात की जानकारी बलजीत कौर नाम की महिला ने दी है जिसे गुरुवार यानी आज गिरफ्तार किया गया है. बता दें, बलजीत कौर ने ही 19 मार्च की रात को अमृतपाल को अपने घर में पनाह दी थी. हैरानी की बात ये है कि बलजीत कौर का भाई SDM के ऑफिस में काम करता है जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर पंजाब पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है जहां उसकी तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में उसकी पत्नी किरणदीप कौर और पिता तरसेम सिंह समेत परिवार के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की गई. जहां इस पूछताछ में पुलिस के हाथ कई अहम बातें लगी हैं. हालांकि परिवार के सदस्यों ने विदेशी फंडिंग की बात से साफ़ इनकार कर दिया है लेकिन पुलिस फिर भी इस मामले की जांच कर रही है. बता दें, गुरुवार शाम इस मामले में अमृतपाल की पत्नी से पुलिस ने करीब 40 मिनट तक पूछताछ की जहां तीन अधिकारियों के साथ एक महिला अधिकारी भी अमृतपाल के घर पहुंचे थे.
ख़बरों की मानें तो पुलिस को किरणदीप कौर ने बताया कि अमृतपाल और उसकी मुलाकात सोशल मीडिया पर हुई थी. दोनों की विचारधारा खालिस्तान को लेकर एक समान थी. इसलिए दोनों ने 10 फरवरी को शादी कर ली. महिला पुलिस अधिकारी ने इस दौरान किरणदीप से सवाल किया कि वह क्या काम करती हैं, वारिस पंजाब दे’ संगठन के साथ कब से जुड़ी हैं और इस संगठन के लिए उसने कब-कब पैसा जुटाया गया? हालांकि परिवार के साथ बातचीत मीडिया से शेयर करते हुए पुलिस ने बताया कि किरणदीप ने उसपर लगाए हुए सभी आरोपों को ख़ारिज कर दिया है. किरणदीप की सास ने कहा कि उसकी बहू कामकाजी है और वह शादी के बाद ऑनलाइन रूप से अपना काम संभालती है. किरणदीप कौर एक ब्रिटेन की नागरिक है इसलिए उसके खातों पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ
Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’
शल मीडिया पर हर दिन कुछ नया और मजेदार वायरल होता रहता है। हाल ही…
उत्तर प्रदेश की एक महिला की शादी 15 साल पहले BHEL में इंजीनियर के पद…
वास्तु शास्त्र हमारे जीवन में ऊर्जा और संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है।…
पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, अमित शाह ने डॉ अंबेडकर को लेकर कांग्रेस की…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविचंद्रन अश्विन की कुल संपत्ति 16 मिलियन डॉलर यानी करीब 132…