Delhi Corona Update: कोरोना को लेकर दिल्ली अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को जहां कोरोना वायरस से 300 लोग संक्रमित हुए थे, वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्री भी करेंगे मीटिंग दिल्ली में कोरोना वायरस के […]

Advertisement
Delhi Corona Update: कोरोना को लेकर दिल्ली अलर्ट, सीएम केजरीवाल ने बुलाई बैठक

SAURABH CHATURVEDI

  • March 30, 2023 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के आंकड़ों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को जहां कोरोना वायरस से 300 लोग संक्रमित हुए थे, वहीं 2 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्री भी करेंगे मीटिंग

दिल्ली में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों से प्रशासन अलर्ट है। आज सीएम अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए मीटिंग बुलाई है। वहीं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज भी आज दोपहर अधिकारियों और डॉक्टर्स के साथ मीटिंग करेंगे।

संक्रमण दर 13.89 फीसदी

बता दे कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस से 2 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। वहीं 300 लोग संक्रमित पाए गए थे। यहां पर संक्रमण दर पहले से बढ़कर 13.89 फीसदी हो गई है।

देश में कोरोना का आंकड़ा

स्वास्थ्य विभाग ने सुबह 8 बजे कोरोना वायरस के नए आंकड़ें पेश किए। इसके अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3016 नए मामले आए हैं। बता दें कि देश में पिछले 6 महीने में ये सबसे ज्यादा मामलों की संख्या है। दरअसल इससे पहले पिछले साल दो अक्टूबर को कोविड-19 के 3,375 एक्टिव केस आए थे।

11,903 है सक्रिय मरीजों संख्या

भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आगे बताया कि, पिछले 1 दिन के दौरान कोरोना वायरस से कुल 1396 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं 29 मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या पहले से बढ़कर 11,903 हो गई थी।

अब तक 220.65 करोड़ वैक्सीन लगी

स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट की माने तो पिछले 24 घंटे में 14 लोगों ने कोविड-19 से अपनी जान गंवाई है। इसी के साथ कोरोना से अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 862 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं अब तक भारत में कोरोना के 4.47 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं और 4 करोड़ 41 लाख 68 हजार 321 लोग ठीक भी हो चुके हैं। अभी तक 220.65 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है।

Advertisement