नई दिल्ली. दिवाली को बीते पांच दिन हो चुके हैं लेकिन राजधानी दिल्ली की आवोहवा अब भी बेहद खराब श्रेणी में बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हवा की गति कम होने के कारण प्रदूषक कण यहाँ की आवोहवा को दूषित कर रहे हैं. शुक्रवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और हवा बेहद खराब श्रेणी में रही.
दिल्ली के आनंद विहार की अगर बात करें तो शुक्रवार को यहाँ सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 443 रहा, जो गंभीर श्रेणी में आता है. इसके साथ ही वजीरपुर में एक्यूआई 380, पटपड़गंज में 363, पंजाबी बाग में 370, विवेक विहार में 397 और जहांगीरपुरी में 397 दर्ज किया गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को जो एक्यूआई 333 दर्ज किया था वो शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे 346 दर्ज किया गया.
दिल्ली में विपक्षी दलों बीजेपी और कांग्रेस ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने सिर्फ पटाखों पर प्रतिबंध लगाया लेकिन वो इसे सफल नहीं बना पाई, राजधानी में धड्ड्ले से पटाखे फोड़े गए लेकिन आम आदमी पार्टी सरकार ने कुछ भी नहीं किया. बीजेपा के नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो साझा किए हैं, जिसमें लोग पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध का उल्लंघन करते हुए नज़र आ रहे हैं.
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा माना जाता है जबकि 51 से 100 के बीच को संतोषजनक, 101 से 200 को मध्यम, वहीं 201 से 300 को खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच एक्यूआई को गंभीर श्रेणी में माना जाता है.
चिंतन शिविर: पीएम मोदी बोले- देश में कई ‘बंदूकवाले’ तो कई ‘कलमवाले’ भी हैं नक्सली
Putin on Modi: पुतिन ने जमकर की मोदी जी की तारीफ, बोले- ‘मोदी सच्चे देशभक्त…’
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने कहा बीजेपी सरकार को कमजोर बताया और…
2024 का साल भारतीय खेलों के लिए विशेष रूप से यादगार रहा।
भारत की सैन्य शक्ति और रणनीति समय-समय पर विभिन्न घटनाओं और परिवर्तनों के माध्यम से…
सीएम योगी ने संभल, बहराइच मामले पर विधानसभा में कहा 1947 से अब तक 209…
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के अगले…
आजकल लोग यात्रा या किसी विशेष कार्यक्रम के लिए होटल और रूम ऑनलाइन बुक करना…