नई दिल्ली. दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और ऐसे में, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के […]
नई दिल्ली. दिल्ली की वायु गुणवत्ता रविवार को बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई और ऐसे में, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, इसी के साथ मौसम विभाग ने कहा कि सापेक्ष आर्द्रता 87 प्रतिशत से 63 प्रतिशत के बीच रही, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक इस बीच, अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री ज्यादा यानी की 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
देश की राजधानी दिल्ली के लोगों को अब ठंड के लिए ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. ऐसे में, मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में बहुत जल्द मौसम बदलने वाला है और ठंड अब ज्यादा दूर नहीं है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली में आने वाले दिनों में हवाओं की रफ्तार तेज हो जाएगी जिससे तापमान में भारी गिरावट आने वाली है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सर्दियां अब ज्यादा दूर नहीं हैं, हिमालय के इलाकों में अब वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर लगभग खत्म हो चुका है. इसलिए जो बर्फबारी हिमालय प्रदेश और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में हुई है, उसका असर अब हवाओं की रफ्तार बढ़ने से दिल्ली की सर्दी पर भी दिखाई देगा. दरअसल, हवाओं की रफ्तार तेज होने के साथ ही हवा की दिशा भी उत्तर पश्चिम की ओर हो जाएगी, इससे बर्फीली हवाएं तो आएंगी ही साथ ही ठंड भी बढ़ जाएगी. बीते कई दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान बढ़ा हुआ है और यहाँ ज्यादा ठंड भी नहीं पड़ रही है. न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा गिरावट नहीं आई है, बीते कई दिन से दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास यानी 8 डिग्री के करीब बना हुआ है लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा
Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस