नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में लगातार आठवें दिन भी जहरीली धुंध छाई रही। हालांकि, सोमवार की तुलना में मंगलवार को एक्यूआई (Delhi AQI Today) में थोड़ा सुधार हो सकता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली भर में वायु गुणवत्ता का स्तर मंगलवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी हुई है। पंजाबी बाग में 439, आरके पुरम 437, शादीपुर 424, ओखला 422, डीटीयू 418, मुंडका 414, आनंद विहार में एक्यूआई 432, जहांगीरपुरी 426, न्यू मोती बाग में 410, द्वारका सेक्टर आइ 407, आईटीओ 364 दर्ज किया गया है। दिल्ली में प्रदूषण का आलम ये है कि लोग इसकी चपेट में आने से बचने के लिए घर से बाहर न निकलने में ही बेहतरी समझ रहे हैं।
सोमवार को दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर सुरक्षित मानकों से करीब सात से आठ गुना अधिक दर्ज किया गया। प्रदेश सरकार ने दिवाली के बाद वायु गुणवत्ता के स्तर में और अधिक गिरावट की आशंका को देखते हुए 4 साल बाद अपनी ऑड-ईवन वाहन योजना फिर से लागू करने की घोषणा की है। बता दें कि शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार को 421 था, जिसमें रविवार के 454 से थोड़ा सुधार हुआ, जबकि शहर में लगातार सातवें दिन भी जहरीली धुंध छाई रही थी।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स की प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के मुताबिक दिन के समय कुछ घंटों के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा से 4 से 6 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलेगी। अनुमान के मुताबिक, मंगलवार से गुरुवार तक वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में रहने के आसार हैं। बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ कहते हैं, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 के बाद ‘अति गंभीर’ श्रेणी में आता है।
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…