राज्य

Delhi Air Pollution Precautions: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. दिल्ली एनसीआर पूरी तरह गैस चैंबर में तब्दील हो चुका है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता इतने खराब स्तर पर पहुंच गई है कि लोगों के स्वास्थ्य को लेकर पहली बार आपातकाल घोषित किया गया है. दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की हिदायत दी गई है. वायु प्रदूषण के चलते लोगों को मॉर्निंग और इवनिंग वॉक करने से भी मना किया जा रहा है. जब दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 400 के ऊपर यानी खतरनाक पर है तो आप एहतियात के तौर पर वायु प्रदूषण से बचने के ये उपाय जरूर करें-

1. अच्छी क्वालिटी का मास्क पहनकर बाहर निकलें-
बाजार में कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं जो सांस लेते वक्त हवा में मौजूद प्रदूषण के खतरनाक कणों को फिल्टर कर देते हैं. सामान्य गुणवत्ता का मास्क आपको 50-100 रुपये तक मिल जाएगा. यदि अपने स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा खर्च करना चाहते हैं तो 1000 से लेकर 10,000 रुपये तक कई तरह के मास्क उपलब्ध हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं. इनमें हवा को फिल्टर करने की क्षमता अलग-अलग होती है. ये मास्क सामान्य मेडिकल और जनरल स्टोर्स से लेकर सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं. यदि आपको अस्थमा की शिकायत है तो अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर अच्छा मास्क खरीदें.

2. सुबह-शाम घूमना कुछ दिनों के लिए बंद कर दें-
यदि आप रोजाना मॉर्निंग या इवनिंग वॉक अथवा जोगिंग पर जाते हैं तो कुछ दिनों के लिए घूमना बंद कर दें. आप भले ही सुबह-शाम खुद को फिट रखने के लिए वॉक करते हैं लेकिन प्रदूषित हवा में सांस लेकर आप खुद के स्वास्थ्य को ही खराब कर देंगे. जब तक एक्यूआई सामान्य स्तर पर न आ जाएं तब तक घूमने नहीं जाएं.

3. अनावश्यक खुले में न घूमें, घर अथवा ऑफिस में ही रहें-
दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण को लेकर पहली बार आपातकाल लगाया गया है. इससे आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदूषित वातावरण में सांस लेना कितना जानलेवा हो सकता है. इसलिए एहतियात के तौर पर हिदायत दी जा रही है कि अनावश्यक काम से सड़कों अथवा पार्क में खुले में न घूमें. सिर्फ जरूरी काम हो तभी बाहर निकलें.

यदि आप नौकरीपेशा वाले लोग हैं तो सुबह घर से निकलें और पूरा दिन ऑफिस के अंदर रहें. खाना साथ लेकर जाएं, ताकि आपको बाहर नहीं निकलना पड़े. साथ ही जब ऑफिस से लौटें तो बाजार के सभी काम जैसे- सब्जी, राशन लेना वगैरह निपटा कर ही घर जाएं, ताकि बाद में फिर घर से बाहर न निकलना पड़े. खाना खाकर छत या गार्डन में टहलने भी न जाएं.

4. संभव हो तो घर से काम करें-
वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में मौजूद सभी कंपनियों को सलाह दी गई है कि संभव हो तो वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रोम होम की सुविधा दे दें. यदि आप घर से ही काम करेंगे तो ऑफिस जाने के लिए खुली हवा में नहीं निकलना पड़ेगा.

5. निजी वाहन के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट का उपयोग करें-
वायु प्रदूषण के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 4 नवंबर से ऑड-ईवन स्कीम को फिर से लागू करने का फैसला लिया है. जिससे दिल्ली की सड़कों पर दौड़ने वाली कारों में कमी आएगी. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को भी मजबूत किया है. अलग-अलग रूटों पर 2,000 निजी बसों को चलाने की मंजूरी दी है.

लोगों को हिदायत दी जा रही है कि वायु प्रदूषण से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें तो बेहतर होगा. क्योंकि सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल गाड़ियों से कार्बन उत्सर्जन अधिक होता है और हवा को प्रदूषित करने में इनका अहम योगदान होता है. इसलिए आप अपनी कार का मोह छोड़कर कुछ दिन बस, मेट्रो, ई-रिक्शा जैसे वाहनों में सफर करेंगे तो यह सभी के लिए बेहतर रहेगा.

 

6. ज्यादा पानी पिएं, फल और हरी सब्जियों का सेवन करें-
जब हवा खराब हो तो इंसान के शरीर को ऑक्सीजन की ज्यादा जरुरत होती है. इसलिए शरीर में पानी के स्तर को कम न होने दें. चिकित्सकीय सलाह के मुताबिक ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं. नाश्ते और भोजन में फल और हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें. ताकि आपका शरीर हानिकारक तत्वों से लड़ने के लिए तैयार रह सके.

7. आंखों का ख्याल रखें-
वायु प्रदूषण सिर्फ आपके श्वसन प्रणाली को ही प्रभावित नहीं करता बल्कि हवा में मौजूद हानिकारक तत्व आपके शरीर के नाजुक अंग जैसे आंख पर भी असर डालते हैं. प्रदूषण के दौरान अक्सर लोगों को आंखों में जलन होने की शिकायत रहती है. इसलिए मास्क के साथ ऐसा चश्मा जरूर पहनें जिससे हवा को सीधे आंखों में जाने से बचाया जा सके. साथ ही दिन में कम से कम एक बार साफ पानी अथवा गुलाब जल से आंखों को जरूर धोएं, ताकि प्रदूषित कण बाहर निकल सके.

8. कफ, जुकाम के लक्षण दिखें तो चिकित्सकीय परामर्श लें-
प्रदूषित हवा में सांस लेने से अक्सर सर्दी, जुकाम, खांसी जैसी बीमारियां भी शुरू हो जाती है. यदि आपको खांसी, छींक, नाक में खुजली आना, आंखों से पानी निकलने आदि लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें और उचित इलाज कराएं. ऐसे लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें.

Also Read ये भी पढ़ें-

गैस चैंबर बनी दिल्ली में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी घोषित, 5 नवंबर तक राजधानी के सभी स्कूल बंद, कंस्ट्रक्शन पर रोक

दिल्ली ऑड-इवन स्कीम के दौरान पीक आवर्स में दो शिफ्टों में चलेंगी 2000 निजी बसें

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

मनुष्य हूं, देवता नहीं…मुझसे भी गलतियां होती हैं, पहले पॉडकास्ट में PM मोदी ने युवाओं को बताई नेता बनने की क्वालिटी

जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्‍ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…

8 minutes ago

कोहरे से ढकी पूरी दिल्ली, ठंड से तड़प रहें लोग, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…

12 minutes ago

2 लाख दो नहीं तो अंजाम भुगतो…अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल के जरिए मांगे पैसे

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…

18 minutes ago

आज है साल की पहली पुत्रदा एकादशी, जानें इस दिन का महत्व, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…

22 minutes ago

LGBTQ+ कम्युनिटी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने समलैंगिक शादी को कानूनी मान्यता देने वाली याचिकाएं खारिज की

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…

47 minutes ago

इन जातकों को मिलेगी माँ लक्ष्मी की कृपा, राशि में बन रहे धन लाभ के योग, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार

आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…

47 minutes ago