Delhi Air Pollution Political Social Media Reactions, Delhi Me Vaayu Pradushan: दिल्ली में रविवार को भी वायु प्रदूषण स्तर में कोई कमी नहीं आई है. लोग अब भी जहरील हवा में सांस लेने के मजबूर हैं, लेकिन फिर भी मास्क पहनकर किसी तरह इस प्रदूषण से बचने की कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली एनसीआर के नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम फरीदाबाद में AQI का स्तर बेहद गंभीर है. वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए लोग सोशल मीडिया पर जमकर ट्वीट कर रहे हैं. इसी कड़ी कांग्रेस नेता शशी थरूर ने भी एक ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है.
नई दिल्ली. Delhi Air Pollution Political Social Media Reactions: दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर जारी है. दिवाली 27 अक्टूबर को थी लेकिन छह दिन बीतने के बाद भी वायु के प्रदूषण स्तर में कमी नहीं आई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स AQI के आंकड़े दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में 500 के पार हैं, जो कि गंभीर श्रेणी में आते हैं. सोशल मीडिया पर पॉल्यूशन को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर और ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. इसके अलावा आम जनता भी दिल्ली के प्रदूषण को लेकर अपन ट्विटर, फेसबुक पर रिएक्शन दे रही है.
दिल्ली की हवा में जहर घुल गया है और लोगों को सांस लेना अब मुश्किल हो गया है. इस जहरीली हवा में जनता अब मास्क पहनकर इस वायु प्रदूषण से बचने की कोशिश कर रही है, लेकिन इसी जनता ने दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ताक पर रखकर पटाखे फोड़े थे. दिल्ली में आलम ये है कि राजधानी में हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ गई है. सोशल मीडिया पर नेताओं ने भी दिल्ली एनसीआर में इस वायु प्रदूषण पर चिंता व्यक्त की है.
दिल्ली स्मॉग पर आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापर श्री श्री रवि शंकर ने कहा कि छठ पूजा हमें सूर्य, पृथ्वी और प्रकृति के सभी का सम्मान करने की याद दिलाती है – यहां तक कि स्वच्छ हवा भी एक आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि हम सभी को प्रदूषण कम करने और दिल्ली में बारिश के लिए प्रार्थना करना चाहिए.
#ChhathPooja reminds us to honor the Sun,the Earth & all of Nature – even clean air is a blessing.Collective callousness towards environment has led to this disaster.Let's do all we can to reduce pollution & pray for a strong shower to wash away the Delhi smog.#DelhiAirEmergency
— Gurudev Sri Sri Ravi Shankar (@Gurudev) November 3, 2019
दिल्ली के सीएम व आम आदमी पार्टी चीफ अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘पूरे भारत में प्रदूषण असहनीय स्तर पर पहुंच गया है. दिल्ली सरकार और यहां की जनता ने काफी त्याग किया है. दिल्ली की जनता बिना उसकी गलती की सजा भुगत रही है. ‘
Pollution has rched unbearable levels across N India. Del govt taken many steps. Delhiites hv made many sacrifices. Del suffering for no fault of theirs. Punjab CM also expressd concern. Centre shud take immediate steps 2 provide relief. V will support Centre in all initiatives https://t.co/Vx85xYlDId
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 3, 2019
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्विटर पर फोटो शेयर की है, जिसमें लिखा है, कब तक जिंदगी काटोगे सिगरेट, बीड़ी और सिगार में.. कुछ दिन तो गुजारो दिल्ली एनसीआर में..
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) November 2, 2019
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी वायु प्रदूषण को लेकर चिंता व्यक्त की है. मयावती ने लिखा कि वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बन्द कर देने पड़े हैं. राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शान्ति से जीने लायक नहीं बची है. केन्द्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दे तो बेहतर है.
2. वायु के अति-प्रदूषित होने के कारण दिल्ली-एनसीआर में स्कूल आदि भी बन्द कर देने पड़े हैं। राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक व साम्प्रदायिक माहौल के साथ-साथ अब सामान्य आबोहवा भी शान्ति से जीने लायक नहीं बची है। केन्द्र व राज्य सरकारें इस आपात स्थिति पर तत्काल समुचित ध्यान दे तो बेहतर है।
— Mayawati (@Mayawati) November 2, 2019
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने भी सभी एजेंसियों से साथ मिलकर इस वायु प्रदूषण से निपटने की अपील की है, जिससे लोगों को खतरनाक पॉल्यूशन से राहत मिल सके. इसके साथ ही उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति ना करने की भी अपील की है.
फिर से, मैं सभी एजेंसियों अपील करता हूं कि वे #वायुप्रदूषण से निपटने के लिए एक साथ मिलकर काम करें और लोगों को राहत दें तथा सस्ती राजनीति में शामिल न हों।#AirPollution@BJP4India @BJP4Delhi @PIBHindi @MIB_Hindi @DDNewsHindi @airnewsalerts @ManojTiwariMP
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) November 2, 2019
ट्विटर समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर कई पोस्ट कई जा रही हैं. ट्विटर पर #DelhiAirEmergency, #DelhiBachao #DelhiPollution, #DelhiAirQuality आदि हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं.
And its worse today#AirPollution pic.twitter.com/bwBJ7BPkt6
— Stuti (@StutiNMishra) November 3, 2019
Air quality in Gurgaon / Delhi NCR continues to deteriorate! #DelhiAirEmergency #pollutionkills We #needcleanair!! pic.twitter.com/sYyzmbb6lA
— Neha Barjatya (@nehabarjatya) November 3, 2019
https://twitter.com/AniketA22968179/status/1190644555634204672
Okay, now you don't need to add Insta filter to get this effect –
Or maybe soon insta will add such brownish effect will be called as "Delhi" #pollutionkills #DelhiAirEmergency #DelhiBachao pic.twitter.com/EdxHvUKi1S
— Bhairav 🍋 (@NewyonChaudhary) November 3, 2019
https://twitter.com/raoulkapoor85/status/1190826596782899200
Superman after flying through Delhi air for 10 min. #DelhiAirQuality pic.twitter.com/IgX3N7uUlN
— ً (@Spicy_Pulse) November 1, 2019