Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में एयर प्यूरीफायर और मास्क की डिमांड बढ़ी, हवा खराब करेगी लोगों की सेहत

दिल्ली में एयर प्यूरीफायर और मास्क की डिमांड बढ़ी, हवा खराब करेगी लोगों की सेहत

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सालों से सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है और जिसके कारण दिल्लीवासी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते नजर आते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं। अक्टूबर महीने में […]

Advertisement
Delhi Air Pollution-INKHABR
  • October 23, 2024 5:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली : भारत की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ सालों से सर्दी के मौसम में वायु प्रदूषण अपने चरम पर पहुंच जाता है और जिसके कारण दिल्लीवासी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझते नजर आते हैं। इन समस्याओं से निजात पाने के लिए लोग अपने घरों में एयर प्यूरीफायर लगवा रहे हैं। अक्टूबर महीने में ही राजधानी में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है, जिसके बाद राजधानी में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ गई है।

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जानकारी दी है कि 27 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक चिंताजनक स्तर(बहुत खराब ) पर पहुंच गया है। ऐसे में केंद्र सरकार ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान के दूसरे चरण को लागू किया है।

होम अप्लायंसेज में एयर प्यूरीफायर की डिमांड बड़ी

दूसरी ओर, मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में एयर प्यूरीफायर की डिमांड बढ़ी है। क्रोमा की सेल्सपर्सन अंजू ने बताया कि दशहरा के बाद कई ग्राहक एयर प्यूरीफायर की गुणवत्ता और कीमत के बारे में पूछ रहे हैं। पिछले महीने ग्राहक तरह-तरह के उत्पादों के बारे में पूछते थे, लेकिन अब वे खास तौर पर एयर प्यूरीफायर के बारे में पूछ रहे हैं।

होम प्यूरीफायर की मांग में इतने % की बढ़ोतरी

एयर इंडिया एक्सपर्ट के मालिक विजेंद्र मोहन ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल एयर प्यूरीफायर की मांग में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि होम एयर प्यूरीफायर की मांग में 70 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जबकि कार्यस्थल पर यह मांग 200 फीसदी बढ़ी है। लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं।

दिल्ली में मास्क की मांगे बढ़ी

राजधानी दिल्ली में एयर प्यूरीफायर ही नहीं बल्कि मास्क की भी मांग बढ़ गई है। अपोलो फार्मेसी के विक्रेता का कहना है कि मास्क की बिक्री हर दिन बढ़ रही है, खासकर लोग एन95 मास्क की मांग कर रहे हैं। लोग हर दिन हमारी दुकान से मास्क खरीद रहे हैं। पिछले दो सप्ताह से मास्क की मांग बढ़ी है।

यह भी पढ़ें :-

दिवाली पार्टी में दुल्हन की तरह सजी रेखा, 70 की उम्र में ढाह रही हैं कहर

प्रभास के जन्मदिन पर फैंस को मिला तोहफा, The Raja Saab का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज़

Advertisement