नई दिल्ली। लगातार पांचवें दिन देश की राजधानी दिल्ली की हवा बेहद खराब है। फिलहाल इसमें राहत के भी संकेत नहीं है। बता दें कि सुबह के समय प्रदूषण के कारण औसत से ज्यादा धुंध दिखाई देती है। लोग कई दिनों से सीने और आखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना कर रहे हैं। आज भी औसत एक्यूआई बहुत खराब है। आंकड़ो के मुताबिक दिल्ली में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 336 है, जो की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। बता दें कि सुबह के समय दिल्ली में धुंध छाई हुई थी। हवा की गुणवत्ता का स्तर आज लगातार पांचवें दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बना हुआ है।
दिल्ली वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के अनुसार 1 नवंबर से दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी में आने वाले हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के शहरों और कस्बों के बीच केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस VI-अनुरूप डीजल बसों को संचालित करने की इजाजत दी जाएगी।
दिल्ली के कई लोगों ने शिकायत की है कि मॉर्निंग वाक पर निकलने पर गर्मी के महीनों की तुलना में अब प्रदूषण के कारण दौड़ते समय सांस लेने में थोड़ी असुविधा होने लगी है। लोगों का कहना है कि उन्हें भीड़भाड़ का सामना करना पड़ता है और प्रदूषण को देखते हुए सबको सावधान रहने और सभी सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…