Delhi Air Pollution: दिल्लीवासियों को अभी भी प्रदूषण से राहत नहीं, ये इलाके आज भी 'गंभीर' श्रेणी में

नई दिल्लीः दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक कई इलाकों में अब भी गंभीर स्थिति बना हुआ है। सीपीसीबी के मुताबिक आज आनंद विहार का AQI 411, अलीपुर का 432, वजीरपुर का 443 और आरके पुरम का AQI 422 दर्ज किया गया है।

रविवार तक गंभीर श्रेणी में रहेगी वायू

भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार, बृहस्पतिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति छह से चार से आठ किलोमीटर प्रतिघंटे रही। शुक्रवार को हवा उत्तर-पूर्व से पूर्व चलने का अनुमान लगाया गया है। इस दौरान हवा की गति चार किलोमीटर प्रतिघंटे रहने के आसार है। वहीं, सुबह के समय धुंध व कोहरा छाने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।

एनसीआर में फरीदाबाद सबसे प्रदूषित

सीपीसीबी के मुताबिक एनसीआर में फरीदाबाद का सबसे अधिक वायु गुणवत्ता सूचकांक रिकॉर्ड किया गया। यहां एक्यूआई 398 रहा, जो बेहद खराब श्रेणी है। गाजियाबाद में 361, नोएडा में 353, ग्रेटर नोएडा में 336 व गुरुग्राम में 331 एक्यूआई रिकॉर्ड किया गया।

राजधानी का मौसम

मौसमी बदलाव से दिल्ली-एनसीआर के पारे में लगातार गिरावट आ रही है। बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे रहा। यह सीजन की सबसे ठंडी सुबह रही। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पारे में मामूली गिरावट हो सकती है। हालांकि, 27 नवंबर को बारिश होने की संभावना है। प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री कम है।

यह भी पढ़ें – http://Navdeep Saini Wedding: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने रचाई शादी, अर्शदीप समेत साथी खिलाड़ियों ने दीं शुभकामनाएं

Tags

Air Pollution in Delhiair quality index delhiDelhi NCR Hindi SamacharDelhi NCR News in HindiDelhi NewsinkhabarLatest Delhi NCR News in Hindi
विज्ञापन