Inkhabar logo
Google News
Delhi Air Pollution: लगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, AQI पहुंचा 286; जानें कब मिलेगी राहत?

Delhi Air Pollution: लगातार खराब हो रही दिल्ली की हवा, AQI पहुंचा 286; जानें कब मिलेगी राहत?

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की आबो-हवा इन दिनों खराब हो चुकी है। लोगों के लिए दिल्ली की हवा जहरीली होती जा रही है। शनिवार यानी 28 अक्टूबर को भी राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘खराब’ श्रेणी में है। ताजा आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 दर्ज किया गया। बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को राजधानी दिल्ली की हवा की गुणवत्ता खराब ही रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक 249 दर्ज किया गया था।

राहत की उम्मीद नहीं

बता दें कि वहीं गुरुवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 256 दर्ज किया गया। बता दें कि इतना ही नहीं दिल्ली के लिए केंद्र की वायु गुणवत्ता पूर्वानुमान प्रणाली के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के लोगों को अभी इस खराब हवा में ही सांस लेनी होगी, फिलहाल लोगों को इससे राहत मिलने वाली नहीं है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता के अनुसार, यहां की हवा अगले दो से तीन दिनों में ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ होने वाली है। यानी की राजधानी दिल्ली की हवा के अगले दो से तीन दिनों में ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान है।

नोएडा की हवा ‘खराब’

वहीं दिल्ली के सटे नोएडा की हवा भी दमघोटूं है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, शनिवार यानी आज का गुणवत्ता सूचकांक ‘खराब’ श्रेणी में है। बता दें कि शनिवार को नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक 255 दर्ज किया गया है। वहीं गुरुग्राम की हवा की बात करें तो, फिलहाल यहां की हवा मध्यम श्रेणी में है।

Tags

delhidelhi air quality indexDelhi Air Quality Index Datadelhi air quality index todayDelhi AQIDelhi AQI GraphDelhi AQI Newsdelhi aqi todayDelhi Newsdelhi news in hindiDelhi- NCR Pollution NewsDelhi- NCR Pollution News TodayDelhi-NCR Pollutionदिल्लीदिल्ली एक्यूआईदिल्ली एक्यूआई आजदिल्ली एक्यूआई समाचारदिल्ली एक्यूआईग्राफदिल्ली एनसीआर प्रदूषणदिल्ली वायु गुणवत्ता सूचकांकद‍िल्‍ली समाचारदिल्ली समाचार हिंदी मेंदिल्ली-एनसीआर प्रदूषण समाचार
विज्ञापन