नई दिल्ली। दिवाली से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच गया है। वहीं दो दिनों से गैस चेंबर में तब्दील दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से शुक्रवार को दिल्ली, फरीदाबाद व ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 450 रहा। हवा की गुणवत्ता खराब होने से लोगों के सांस पर आफत बढ़ गई है।
बात करें अगर राजधानी दिल्ली के मैसम की तो आज यानी शनिवार को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री रह सकात है। यह सामान्य से कम है। बता दें कि फिलहाल राजधानी दिल्ली के आसमान में छाई धुंध छंटने वाली नहीं है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अगले हफ्ते तक यूं ही बनी रहेगी। आईएमडी के मुताबिक, फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन तापमान में गिरावट के कारण ठंड बढ़ने वाली है।
राजधानी दिल्ली का औसत एक्यूआई (AQI) शनिवार को 321 है। बता दें कि यह सामान्य से छह गुना ज्यादा है जो की चिंताजनक है। बता दें कि एक्यूआई 50 को सामान्य माना जाता है। वहीं 100 तक को संतोषजनक। उसके बाद इसका बढ़ना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। 201 से 300 के बीच ‘खराब’ और 301 से 400 के बीच बहुत खराब कहा जाता है।
GST काउंसिल ने शनिवार को पॉपकॉर्न को तीन तरह के टैक्स स्लैब में डाल दिया…
नशा इंसान से वह सब करवा लेता है, जो उसने कभी सोचा भी नहीं होता।…
संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन प्रियंका गांधी वाड्रा और बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी…
इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी खाड़ी देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे।…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से जुड़ी अहम जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार,…
मंदिर-मस्जिद मुद्दे पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर सपा नेता अमीक जाम्मी ने…