नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के हौजखास इलाके में एक एयर होस्टेस की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. मृतका के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ने खुदकुशी की है लेकिन मृतका के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के पति ने ही उसकी हत्या की है. दिल्ली पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
मृतका का नाम अनीशिया बत्रा था. अनीशिया प्राइवेट एयरलाइन्स में एयर होस्टेस थी. पुलिस के मुताबिक, अनीशिया ने 13 जुलाई की शाम 4 बजे अपने पति मयंक सिंघवी को मैसेज भेजा था. उसने मैसेज में लिखा कि वह एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. मयंक उस समय घर पर ही था. मैसेज देखते ही मयंक भागकर छत पर पहुंचा लेकिन अनीशिया वहां नहीं थी. मयंक ने पुलिस को बताया कि अनीशिया ने छत से कूदकर जान दे दी.
अनीशिया के परिजनों ने मयंक पर उसकी हत्या करन का आरोप लगाया है. मृतका के भाई करन बत्रा ने कहा कि 13 जुलाई को दोपहर करीब दो बजे अनीशिया ने सबके पास मदद के लिए मैसेज भेजा कि मयंक ने उसे कमरे में बंद कर दिया है. पुलिस को बुलाओ. जिसके बाद करीब 4 बजे फिर अनीशिा अपने परिजनों को मैसेज भेजती है कि इस आदमी (मयंक) ने उसकी जिंदगी नरक बना दी है. मयंक उसके कदम के लिए जिम्मेदार है. पुलिस मृतका के परिजनों के आरोपों की जांच कर रही है.
बताते चलें कि दो साल पहले मयंक और अनीशिया की शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से अनीशिया के ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. करन ने बताया कि पिछले महीने बात इतनी बिगड़ गई थी कि दोनों पक्षों ने समझौते के लिए मीटिंग की. मीटिंग में मयंक ने अपनी सास पर भी हाथ उठाया. जिसके बाद अनीशिया के पिता ने मयंक और उसके परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. जिसके बाद लिखित समझौता हो गया था कि अगर अनीशिया को कुछ भी होता है तो यह तीन लोग (मयंक और उसके माता-पिता) जिम्मेदार होंगे.
करन ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि 14 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज होने के बावजूद अभी तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. अनीशिया की मां ने पुलिस को बताया कि शादी के समय उनसे मयंक के तलाकशुदा होने की बात छुपाई गई थी. दहेज को लेकर मयंक अनीशिया से मारपीट करता था. पुलिस से जब इस पूरे मामले के बारे में जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने जांच की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया. बहरहाल अनीशिया का परिवार पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाकात कर इंसाफ की गुहार लगाने की बात कह रहा है.
बुराड़ी सामुहिक सुसाइड: पिता के अलावा 4 और आत्माओं के संपर्क में था ललित
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…
राजस्थान के जोधपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिक्षक…
दक्षिण भारत में पोंगल, तिरुवल्लुवर दिवस और उझावर तिरुनल मनाया जाएगा. इसलिए राज्यों ने छुट्टियां…
लिबरल पार्टी के नेता चंद्र आर्य ओटावा से सासंद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो…
पूणे के येरवादा इलाके में 28 साल को युवती को उसके सहकर्मी ने चाकू से…