Delhi: AAP पार्षद पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज़

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके के जैतपुर से आम आदमी पार्टी के पार्षद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद निखिल चपराना और कुछ अन्य लोगों पर कथित तौर पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज़ किया गया है. मामला सामने आने […]

Advertisement
Delhi: AAP पार्षद पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप, केस दर्ज़

Riya Kumari

  • March 14, 2023 8:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण-पूर्वी इलाके के जैतपुर से आम आदमी पार्टी के पार्षद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां आम आदमी पार्टी (आप) के निगम पार्षद निखिल चपराना और कुछ अन्य लोगों पर कथित तौर पर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज़ किया गया है. मामला सामने आने के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

गाय के वीडीयो से जुड़ा है मामला

मंगलवार (14 मार्च) को पुलिस ने यह जानकारी दी है. इस बारे में फिलहाल चपराना की कोई भी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. जैतपुर निवासी धीरज कुमार का दावा है कि आरोपी निगम पार्षद निखिल चपराना ने उसके साथ मारपीट की है। पार्षद ने व्यक्ति के साथ एक बीमार गाय के बारे में एक वीडियो को लाइवस्ट्रीम करने के बाद मारपीट की है. युवक का आरोप है कि बीमार गाय को क्षेत्र से हटाने को लेकर जब उसने आप पार्षद की ओर से कार्रवाई ना होने पर शिकायत की तो उसके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया.

धोखे से बुलाकर की पिटाई

शिकायत के अनुसार जब धीरज कुमार शिकायत करने चपराना के पास शिकायत दर्ज़ करवाने पहुंचा तो वहाँ पर उसे एक व्यक्ति मिला जो पीड़ित व्यक्ति को शिकायत दर्ज़ करने के बहाने से पार्षद कार्यालय ले गया. वहाँ कार्यालय में ही उसके साथ चपराना समेत चार अन्य लोगों ने कथित तौर पर मारपीट की. धीरज कुमार का दावा है कि आरोपी ने ना केवल उसके साथ मारपीट की बल्कि उससे 23000 रुपयों की मांग भी की है. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले में निखिल चपराना, यश चपराना, विशाल और साहिल को नामजद किया है।

FIR में क्या 

FIR के अनुसार ‘उन्होंने इस दौरान एक वीडियो भी बनाया, जिसमें शिकायतकर्ता को मजबूर किया गया कि वह मोहित चोकन के खिलाफ बोले. पुलिस के मुताबिक, धीरज वहां से भाग निकला और उसने पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना दी। भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement