अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झटका, चिराग दिल्ली की वॉर्ड 88 सीट पर फिर होगा चुनाव

आरोप था कि सौरभ भारद्वाज के गांव चिराग दिल्ली की वॉर्ड नंबर 88 सीट पर आम आदमी पार्टी ने साम-दाम के जरिए जीत हासिल की थी, जिसे कोर्ट ने सही ठहराया है. भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा सूरज चौहान ने इसे चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने आदेश में कहा कि इस सीट पर दोबारा चुनाव कराए जाएं.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को झटका, चिराग दिल्ली की वॉर्ड 88 सीट पर फिर होगा चुनाव

Aanchal Pandey

  • July 7, 2018 11:00 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. आरोप था कि आप के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के गांव चिराग दिल्ली की नगर निगम सीट पार्टी ने 74 मतों से साम-दाम करके जीती थी. भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा सूरज चौहान ने इसे जिला सेशन कोर्ट में चुनौती दी और आम आदमी पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा. सौरभ भारद्वाज के विधानसभा क्षेत्र ग्रेटर कैलाश में सिर्फ एक सीट पर आम आदमी पार्टी जीत सकी थी और अब वह भी उसके हाथ से चली गई है. अदालत ने आदेश दिया है कि चिराग दिल्ली वार्ड 88 पर दोबारा चुनाव कराए जाएं.

गौरतलब है कि केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के निर्णय की बाट जोह रहीं पहले की तीन परियोजनाओं को एक के बाद एक हरी झंडी दिखा दी, लेकिन राजधानी पर प्रशासकीय नियंत्रण को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आप ने आरोप लगाया कि भाजपानीत केंद्र सरकार दिल्ली में शासन करने के अधिकार को लेकर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले की अवहेलना कर रही है. आप और उपराज्यपाल के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उनसे दिल्ली के विकास और सुशासन को लेकर सहयोग मांगने के लिए हुई बैठक के बाद और तनावपूर्ण हो गए.

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि बैजल खुले तौर पर यह मानने से इंकार कर रहे हैं कि सेवा विभाग चुनी हुई सरकार के पास है, क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने चार जुलाई के अपने फैसले में 2015 में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा पारित आदेश को खारिज नहीं किया. न्यायालय ने अपने फैसले में कहा था कि केंद्रीय प्रतिनिधि दिल्ली मंत्रिमंडल के आदेश को मानने के लिए बाध्य हैं. केजरीवाल ने पत्रकारों से कहा, “यह भारत के इतिहास में पहली बार है कि केंद्र सरकार खुले तौर पर सर्वोच्च न्यायालय के आदेश को मानने से इंकार कर रही है. अगर ऐसा होता रहा, तो इससे अराजकता फैल जाएगी.”

कोर्ट का आदेश:

गृह मंत्रालय की सलाह पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला नहीं मान रहे एलजी बैजल, शिकायत करने राजनाथ से मिलेंगे केजरीवाल

दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक्शन में अरविंद केजरीवाल, दी राशन की डोर स्टेप डिलीवरी को मंजूरी

Tags

Advertisement