• होम
  • राज्य
  • Delhi: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, झुलसने से तीन की गई जान

Delhi: रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, झुलसने से तीन की गई जान

नई दिल्ली। Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात 2.35 बजे एक इमारत में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। इस दौरान सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ये आग गली नंबर 1 इंडियन बैंक […]

Delhi Fire News
inkhbar News
  • May 26, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

नई दिल्ली। Delhi Fire News: राजधानी दिल्ली के शाहदरा जिले के कृष्णा नगर इलाके में देर रात 2.35 बजे एक इमारत में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग झुलस गए। इस दौरान सात लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ये आग गली नंबर 1 इंडियन बैंक के पास एक इमारत में लगी थी। घटना की जानकारी पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाना शुरू किया।

दम घुटने से तीन की मौत

जानकारी के अनुसार, पार्किंग में खड़े 11 दो पहिया वाहन भी आग में जलकर राख हो गए। पूरी इमारत में धुआं भर गया, जिस वजह से दो महिलाओं सहित तीन की मौत हुई है। घायलों का अस्पताल में का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बेबी केयर सेंटर में आग

इससे पहले दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया। बता दें कि यहां के एक बेबी केयर सेंटर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस घटना के बाद वहां से कम से कम 12 नवजात शिशुओं को बाहर निकाला गया। हालांकि इनमें से 7 नवजातों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं 5 शिशु अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़ें-

Cyclone Remal: चक्रवाती तूफान रेमल मचाएगा तबाही, जानें कितना खतरनाक है ये