नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के पॉश इलाके साऊथ एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में 10 युवक और युवतियों के फंसने की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार बिल्डिंग में स्थित क्लब की लिफ्ट में ये सभी लोग फंस गए थे. लिफ्ट में 10 लोग घंटों तक फंसे रहे जिसके बाद काफी मशक्कत कर फंसे लोगों को लिफ्ट से बाहर निकाला गया.
पूरी घटना शनिवार रात की है जब साउथ एक्सटेंशन की एक बिल्डिंग में मौजूद क्लब की लिफ्ट में 10 लोग फंस गए थे. लिफ्ट में फंसने के बाद घंटों बाद सभी को रेस्क्यू किया गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने रविवार सुबह 6:40 बजे के शीशा तोड़कर सभी 10 लोगों को रेस्क्यू किया। बताया जा रहा है कि जिन 10 लोगों को रेस्क्यू किया गया है उसमें 5 युवतियां और अन्य 5 युवक शामिल हैं.
फायर कंट्रोल रूम ने इस पूरी घटना की जानकारी दी है और बताया कि रविवार की सुबह करीब 6 बजे उन्हें साउथ एक्सटेंशन के F – 31 स्थित कोड क्लब की लिफ्ट में 10 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली. फायर कंट्रोल रूम की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत सभी को रेस्क्यू करने की मशक्कत शुरू की. टीम ने देखा कि लिफ्ट फर्स्ट फ्लोर पर फंस गई है जहां से शीशा तोड़ कर सभी को बाहर निकाला जा सका.
इसके बिना देर किए बाद फायर टीम के बचाव दल की टीम ने सीढ़ी वाला लेदर पहली मंजिल तक लगाया। इसके बाद टीम ने शीशा तोड़ा और एक-एक कर लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला. सभी बेहद घबराए हुए थे जहां युवतियों की हालात अधिक खराब थी जो बदहवास हो गई थीं. बताया जा रहा है कि लिफ्ट से निकलने के बाद सभी लोग सही सलामत थे और सभी युवक-युवतियां इस घटना के बाद अपने घर की ओर रवाना हो गए.
छानबीन से पता चला कि क्लब में सभी युवक और युवतियां पार्टी करने के लिए देर रात तक रुके थे. इसके बाद सभी लोग लिफ्ट में जा फंसे. जब चाबी मंगवाकर लिफ्ट को खोलने की कोशिश की गई तो जिसके पास चाबी थी वह फ़ोन नहीं उठा रहा था. इसके बाद कई घंटों तक सभी लोग लिफ्ट में फंसे रहे. इस दौरान कुछ लोगों की हालत भी खराब होने लगी. फिर उन्होंने कंट्रोल रूम में कॉल करने की कोशिश की. स्थानीय पुलिस क्लब के लाइसेंस की जाँच में जुटी है जो देर रात तक चलता है.
केंद्र सरकार आज संसद में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' बिल पेश करने जा रही है।…
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…