एमसीडी अधिकारियों ने बताया कि एनडीएमसी 5.5 लाख ट्यूलिप खरीद रही है। इनमें से 25 हजार एमसीडी को दिए जाएंगे। एक ट्यूलिप बल्ब की कीमत 39-40 रुपए होगी। इस तरह एमसीडी को इसके लिए करीब 9-10 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
एलजी वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी की खूब तारीफ की है। LG सक्सेना ने आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर बेहतर उम्मीदवार बताया है।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली सरकार के हलफनामे से संतुष्ट नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने एंट्री प्वाइंट पर लापरवाही पर भी नाराजगी जताई। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछा कि आप हमें बताएं कि आप ट्रकों और मालवाहक वाहनों की एंट्री कैसे रोक रहे हैं?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे कम तापमान रहा। इतना ही नहीं मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 460 दर्ज किया गया.
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में कुल 78 लाख 67 हजार 17 यात्रियों ने यात्रा की, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालांकि इस रिकॉर्ड के बनने की एक वजह ये भी कि दिल्ली में बसों की हड़ताल जारी है. इस कारण लोगों के पास पब्लिक ट्रांसपोर्ट का मेट्रो एक आखिरी विकल्प बचता है.
दिल्ली में मंगलवार को एक्यूआई 494 के पार दर्ज किया जा रहा है, जो की लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर दाल रहा है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, प्रदूषण से निपटने के लिए हम वर्क-फ्रॉम-होम और ऑड-ईवन स्कीम पर जल्द ही फैसला लेंगे।
नोएडा के सेक्टर-63 थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव में शनिवार को तीन मंजिला इमारत ढहने की घटना सामने आई है। इसके बाद पुलिस टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और मलबे से दो लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
रविवार को दिल्ली एनसीआर की वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 460 के खतरनाक स्तर को पार कर गई। वहीं दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए 10वीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। हालांकि पढ़ाई को जारी रखने के लिए स्कूलों को ऑनलाइन क्लासेज शुरू करने का निर्देश दिया गया है।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार, 18 नवंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) रविवार को 441 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इसके साथ ही विभाग ने सोमवार को घने कोहरे और ठंडी हवाओं की संभावना जताई है।
दिल्ली के मुंडका इंडस्ट्रियल इलाके में देर रात करीब 2:35 बजे आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर पूरी तरह काबू पाने में दमकलकर्मियों को सात घंटे से ज्यादा का समय लगा। आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए, लेकिन उनकी स्थिति खतरे से बाहर है।