श्रीनगरः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के लद्दाख क्षेत्र में भारत-चीन सीमा के पास अग्रिम चौकियों का दौरा किया और वहां तैनात जवानों से बातचीत कर हालात का जायजा लिया. रक्षा मंत्री सीतारमन ने दुनिया के सबसे ऊंचाई वाले हवाई क्षेत्र माने जाने वाले दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) का भी दौरा किया. दौलत बेग ओल्डी पूर्वी लद्दाख में जमीनी तल से 16,700 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. सर्दियों के दिनों में यहां का तापमान माइनस 55 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि रक्षा मंत्री सीतारमन ने शनिवार को थॉइस आईं और अग्रिम इलाकों का दौरा कर वहां सुचारू रूप से संचालन की तैयारियों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने पूर्वी लद्दाख में चीन-भारत सीमा के पास दौलत बेग ओल्डी (डीबीओ) सेक्टर और चूसूल स्थित शीर्ष चौकी का दौरा किया और जवानों के साथ संवाद किया. रक्षा मंत्री का डीबीओ सेक्टर और पूर्वी लद्दाख में शीर्ष चौकियों में से एक का यह पहला दौरा था.
प्रवक्ता ने बताया, ‘रक्षा मंत्री ने सेना के विमानन ALH हेलिकॉप्टर से उड़ान भरी. इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल डी. अंबू, सैन्य कमांडर उत्तरी कमान और लद्दाख कोर के कोर कमांडर भी उनके साथ थे.’ रक्षा मंत्री सीतारमन ने जवानों से मुलाकात कर उनके साहस और जज्बे की सराहना की. रक्षा मंत्री को अपने बीच पाकर सरहद की रक्षा में जुटे जवान भी बेहद खुश नजर आए. बताते चलें कि इससे पहले भी चीनी सीमा से सटे बॉर्डर पहुंचीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने चीनी सैन्य अधिकारियों को भारतीय तहजीब में ‘नमस्ते’ कर उन्हें इसका अर्थ समझाया था.
निर्मला सीतारमन और स्मृति ईरानी की तकरार बढ़ी, रक्षा मंत्रालय में दोनों ने बनाया एक-एक प्रवक्ता
बीजेपी की गुंडागर्दी लगातार चल रही है और जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं, हमने देखा…
कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पति को तलाक की कार्यवाही के दौरान पत्नी को हर…
एक नवविवाहिता ने अपने पति के सांवले रंग से परेशान होकर शादी के कुछ समय…
अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बिडेन ने ऐसा कदम उठाया है. जिससे रूस और यूक्रेन…
बाहर की हवा जितनी प्रदूषित हो चुकी है, उतनी ही हमारे घर की हवा भी…
करहल में मतदान के बीच दलित लड़की की हत्या पर बवाल मचा हुआ है। इस…