नई दिल्लीः कांग्रेस के 84वें महाअधिवेशन में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. बचाव में एक के बाद एक कई केंद्र सरकार के मंत्री अब राहुल पर निशाना साध रहे हैं. रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने राहुल के भाषण पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल का भाषण बेहद खोखला और हताशा से भरा जान पड़ता है. निर्मला सीतारमन ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद को पांडव बतला रही है. यह वही पार्टी है जिसने भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे. यह वही पार्टी है जो हिंदुओं और हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाती है.
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन यहीं नहीं रूकी, उन्होंने कांग्रेस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए जाने पर कहा, ‘कांग्रेस इस समय ईवीएम पर सवाल खड़े कर रही है. वह बैलेट पेपर से चुनाव कराना चाहते हैं. यह ऐसा वक्त है जब टेक्नोलॉजी इसे (चुनावों को) आसान और पारदर्शी बना रही है लेकिन देश में एक पार्टी है जो इसका विरोध कर रही है क्योंकि वह पारदर्शिता में यकीन नहीं रखती.’
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा था कि बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष (अमित शाह) बनाया जिस पर हत्या का आरोप है. इसके जवाब में निर्मला सीतारमन ने कहा, ‘मैं हैरानी जताती हूं कि राहुल गांधी ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को कत्ल का आरोपी बताया, जबकि वह कोर्ट से बरी किए जा चुके हैं. यह फर्जी और गलत एजेंडा उन लोगों द्वारा चलाया जा रहा है जो खुद नेशनल हेराल्ड मामले में धोखाधड़ी के आरोप में जमानत पर बाहर घूम रहे हैं.’
बताते चलें कि कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन राहुल गांधी के भाषण से इसका समापन हुआ. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सदैव सच्चाई के लिए लड़ती है. बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह सत्ता के नशे में चूर हैं. यह सिर्फ सत्ता पाने के लिए लड़ते हैं. राहुल ने आगे कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है और कांग्रेस पूरे देश की आवाज है. राहुल ने महाअधिवेशन में देशभर से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी सराहना की.
अधिवेशन में राहुल ने रोजगार, कृषि हितों, महंगाई पर लगाम आदि तमाम मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी की राय रखी. इस दौरान उन्होंने अमेरिका और चीन से इतर भारत का विजन दुनिया के सामने रखने की बात कही. राहुल ने कहा, ‘आज दुनिया में दो विजन दिखाई दे रहे हैं एक अमेरिका और एक चीन का विजन. मैं 10 वर्षों में तीसरा विजन दुनिया के सामने लाना चाहता हूं, भारत का विजन. ताकि लोग कहें कि ये है असली विजन. हमारा चीन से मुकाबला है. चीन 24 घंटे में 30 हजार रोजगार देता है. हमें उनसे प्यार से मुकाबला करना है, नफरत से नहीं.’
राहुल गांधी के ट्वीट पर स्मृति ईरानी का पलटवार, बोलीं- भारत के लिए आपकी नफरत हैरान करती है
कांग्रेस महाधिवेशन में पीएम नरेंद्र मोदी पर बरसे चिदंबरम- मनमोहन सिंह ने गरीबी घटाई, BJP ने बढ़ाई
मनमोहन सिंह का पीएम नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला- BJP सरकार ने चौपट कर डाली अर्थव्यवस्था
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…