Defamation Notice Against Amit Shah: अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में रैली कि. इस रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने दोनों पर कई तरह की टिप्पणी की जिस कारण नाराज तृणमूल कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ एक मानहानि नोटिस भेजा है.
कोलकाता. भाजपा राष्ट्र अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में अपनी रैली में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित शाह ने अपनी रैली में ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस, टीएमसी के खिलाफ कई टिप्पणी की. इसी से नाराज टीएमसी ने अमित शाह के खिलाफ मानहानि नोटिस भेजा है. ये नोटिस टीएमसी वरिष्ठ नेता चंद्रीमा भट्टाचार्य ने भेजा है. उन्होंने कहा कि ये नोटिस ममता बनर्जी के खिलाफ अमित शाह के बयान पर जारी किया गया है. दरअसल अमित शाह ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए अपनी रैली में कहा था कि ममता बनर्जी की पेंटिंग चिटफंड कंपनियों के मालिकों ने करोड़ों रुपये में खरीदी. उनके इस बयान को टीएमसी ने झूठा करार दिया और कहा कि इससे वो ममता बनर्जी की छवि भी खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.