September 17, 2024
  • होम
  • जान बचाने वाले शख्स को देख रोने लगी गर्भवती हिरण, वायरल हुआ वीडियो

जान बचाने वाले शख्स को देख रोने लगी गर्भवती हिरण, वायरल हुआ वीडियो

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : November 13, 2022, 11:36 pm IST

बाड़मेर : सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सबसे खास बात यह है कि जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह अपने आंसू को रोक नहीं पा रहा है। आपको बता दें, हिरण संवेदनशील होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हिरण का सामने आया है। बता दें, यह पूरा मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले का है।

बाड़मेर के गांव लंगेरा में मिला हिरण

हिरण का वायरल वीडियो

बाड़मेर के लंगेरा गांव में एक लगभग ढाई साल की गर्भवती हिरण का एक्सीडेंट हो गया, जिसके चलते वह चल नहीं पा रही थी। इस दौरान कुत्‍तों ने घायल हिरण को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया। फिर घायल हिरण कुत्‍तों से बचकर एक पेड़ के पीछे जाकर छिप गया। तो वहीं गांव के लोगों ने इस बात की सूचना ग्रीनमैन नरपत सिंह को दी।

आपको बता दें,वह पहले कई जानवरों की जान बचा चुके हैं। सूचना मिलते ही नरपत सिंह की जान बचाने मौके पर पहुंचते हैं। फिर उन्होंने श्वानों से हिरण की जान बचाई। नरपत सिंह ने इसके बाद गर्भवती हिरण को अपनी गोद में लिया। जैसे ही वह उसे अपनी गोद में लेते हैं तो हिरण उनकी गोद में आकर रोने लगती है। हिरण को रोते हुए देख नरपत सिंह की आँखों में भी आंसू निकल आए। हिरण के स्वस्थ्य होने के बाद नरपत हिरण को जंगल में छोड़ देते हैं।

क्या बोले नरपत सिंह

इस बारे में जब नरपत सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हिरण को मौके पर अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। यहां पर चिकित्सक ने उसका इलाज किया। कुछ दिनों बाद हिरण की तबियत में सुधार आया है। फिर नरपद हिरण को जंगल में छोड़ देता है। इस दौरान नरपत सिंह और हिरण का वीडियो उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो को नरपत ने खुद शेयर किया है,जिसे देख लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे हैं। आपको बता दें, नरपत सिंह राजस्थान के बाड़मेर जिले के गांव लंगेरा के रहने वाले हैं।

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन